
Raid on Prostitution Centre : देह व्यापार के अड्डे पर महिला और ग्राहक गिरफ्तार, सरगना महिला गिरफ्तार!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : मनावर की जौहरी कॉलोनी में एक मकान किराए पर लेकर वहां देह-व्यापार चलाने वाली महिला को एक ग्राहक के साथ पुलिस ने शनिवार की दोपहर गिरफ्तार किया है। इस वारदात के बारे में एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जौहरी कॉलोनी में पिछले कुछ महीनों से एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां जारी है। कुछ लोगों का लगातार आना जाना चला करता है।

जब पुलिस ने वहां छापा मारा तो एक कमरे में एक महिला और एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जबकि, देह व्यापार चलाने वाली महिला सोफे पर बैठी हुई थी। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उक्त महिला तथा ग्राहक को भी गिरफ्तार किया है। एसडीओपी बेनीवाल ने बताया कि देह व्यापार की सरगना के मोबाइल की जांच की जा रही है। उससे इस सेक्स रैकेट में शामिल और उससे जुड़े लोगों की जानकारी सामने आ सकती है।
आस पास के लोगों ने बताया कि महिला का पति हाथ में तलवार लेकर कॉलोनी में चहलकदमी करता रहता था, जिससे लोग दहशत में रहते थे। लेकिन, अब पुलिस कार्रवाई के बाद कॉलोनी के लोगों में सुकून है। इस कार्रवाई में टीआई ईश्वर सिंह चौहान, एसआई मनोज पाटीदार, रानी गुप्ता, आरक्षक सुनिता तथा अनिता का सराहनीय योगदान रहा।





