शराब माफियाओं के ठिकानों पर दबिश,11 पर FIR 

882

शराब माफियाओं के ठिकानों पर दबिश,11 पर FIR 

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: CM शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नशे के विरुद्ध अभियान को लेकर रतलाम पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब एवं शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाहीं करते हुए 11 माफियाओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई और इनके ठिकानों से 98 लीटर शराब पकड़ी।

बता दें कि प्रशासन द्वारा जिले भर में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त गुण्डो ,बदमाशों,शराब माफियाओं की गतिवीधियों पर नजर रखकर उन पर कडी कार्यवाहीं की जा रही हैं।

IMG 20221028 WA0063

इसके साथ ही जिले के सभी थानों के अधिकारियों द्वारा नशा करके वाहन चलाने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर नशा/धुम्रपान करने वालों पर चालानी कार्यवाहीं की जा रही है।ढाबों/होटलों की आड मे अवैध रुप से नशा कराने वाले के ठिकानों पर दबीश दी जा रही हैं ।

आज पुलिस ने जिले भर मे 71 ढाबों,लाज, धर्मशालाओं पर आकस्मिक निरीक्षण किया व अवैद्य मादक पदार्थो का नशा कराने वाले,अवैद्य शराब पीने- पिलाने वालों के 121 स्थानों का निरिक्षण किया।