अवैध शराब के ठिकानों पर दबिशें, 5 आरोपी पकड़ाए, 2 लाख से अधिक की शराब जब्त!
Ratlam : विधानसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर भास्कर लक्षकार के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव द्वारा गठित वृत-रतलाम ब एवं रतलाम स के उड़न दस्ते ने मंगलवार की सुबह 7 बजे सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेड़ा के नेतृत्व में वृत, रतलाम ब के ग्राम लखनगड़, घोड़ाखेडा तालाब किनारे, सरवनी खुर्द, मथुरी, ईश्वर नगर, खेतलपुर, लक्कड़पीठा एवम हॉट की चौकी पर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक चेतन वैद द्वारा 34 (1) क के 06 व 36 (b) मे 01 प्रकरण।
इस प्रकार कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर, 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।
अलग-अलग स्थानों से 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,85 पाव प्लेन देसी मदिरा, 01 बोतल प्लैन देशी मदिरा तथा 2 हजार किलोग्राम महुआ लहान घोड़ाखेड़ा से तालाब किनारे जब्त कर लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान को नष्ट किया गया।
क्या कहती हैं आबकारी आयुक्त
जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 209700 हैं। अवैध शराब विक्रय को लेकर विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल, पुष्पराज सिंह, आबकारी आरक्षक संतोष नेका, भगवती सोलंकी, बनसिंह अहरे, विक्टोरिया बोरासी, भावना खोड़े, पुष्पा मीना एवं नगर सैनिक सत्यनारायण का सराहनीय योगदान रहा।