Rail Coach Restaurant : सालभर बाद शुरू होगा रेल के डिब्बे जैसा रेस्टॉरेंट

1388

Rail Coach Restaurant : सालभर बाद शुरू होगा रेल के डिब्बे जैसा रेस्टॉरेंट

Indore : लालबाग के पीछे हस्तशिल्प विकास निगम (Handicrafts Development Corporation) की जमीन पर बना मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh State Tourism Development Corporation) का रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail Coach Restaurant) शुरू होने की तैयारी में है।

पर्यटन विकास निगम ने भोपाल की एक कंपनी को यह रेस्टोरेंट ढाई करोड़ रुपए में 30 साल की लीज पर दिया है। जिसका कब्जा कंपनी को सौंपा गया है।

कंपनी पिछले साल देवउठनी ग्यारस के आसपास रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail Coach Restaurant) शुरू करने वाली थी, पर कोरोना के कारण इसे रोक दिया गया।

Rail Coach Restaurant : सालभर बाद शुरू होगा रेल के डिब्बे जैसा रेस्टॉरेंट

पहले पर्यटन विभाग ही इसे देखने और चलाने वाला था, लेकिन लंबे समय तक मामला अटका रहा। फिर निकले टेंडर कोरोना के कारण अटक गए। ये टेंडर करीब 3 साल पहले हुए थे, जिसमें भोपाल (Bhopal) की इंफ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने बाजी मार ली।

Rail Coach Restaurant : सालभर बाद शुरू होगा रेल के डिब्बे जैसा रेस्टॉरेंट

मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा लालबाग के पीछे लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत की 21 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर अर्बन हाट बाजार में बनाए गए रेल कोच रेस्टोरेंट का काम 2016 में शुरू किया गया था। यह लगभग एक साल में बनकर तैयार हो गया।

इस रेस्टोरेंट की लागत करीब 1 करोड़ 64 लाख रुपए थी। भोपाल (Bhopal) में खुले रेल कोच रेस्टोरेंट की सफलता के बाद पर्यटन विकास निगम (Tourism Development Corporation) पहले खुद यह रेस्टोरेंट (Restaurant) चलाना चाहता था, लेकिन, बाद में इसके टेंडर निकाले गए और टेेंंडर की शर्त इस तरह थी कि कुछ चुनिंदा लोग फायदा उठा सकते थे।

इस तरह केवल ढाई करोड़ में 30 साल की लीज पर यह रेस्टोरेंट (Restaurant) भोपाल (Bhopal) की कंपनी को मिल गया।

Also Read: Royal Wedding of MLA : CM भी दूल्हे डॉ अलावा को बधाई देने पहुंचे, VIP गेस्ट का आगमन जारी 

रेल के डिब्बों की शक्ल का रेस्टोरेंट

अर्बन हाट बाजार में रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail Coach Restaurant) पर्यटन विभाग ने रेल के डिब्बोंं की शक्ल में बनाया है, जहां लोग खाने-पीने का आनंद लेंगे। इसका प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है ताकि लोग वही महसूस भी करें।

Also Read: Amazing Wedding : एक दुल्हे ने तीन दुल्हनों के साथ लिए सात फेरे