Rail line Will be Closed : महू-सनावद रेलखंड बंद करने की तैयारी!
Indore : रेलवे जल्द ही ओंकारेश्वर, सनावद, महू रेलखंड को बंद करने की तैयारी कर रहा है। इंदौर और खंडवा गेज परिवर्तन प्रोजेक्ट के चलते इसे बंद करना जरुरी हो। इसे लेकर जल्द ही रेलवे टेंडर जारी करने जा रहा है।
अभी महू,ओंकारेश्वर और सनावद के बीच ट्रेन डॉ अंबेडकर नगर स्टेशन से चल रही है, लेकिन अब इस रूट को बंद कर के पातालपानी वाला रूट हेरिटेज ट्रैन के लिए चालू रखा जाएगा। वहीं, अब जल्द ही बलवाड़ा से ओंकारेश्वर के बीच अर्थ वर्क चालू किया जाएगा। सालों से लंबित इस प्रोजेक्ट में महू से सनावद तक का काम प्रमुख रूप से होना है। लेकिन, इसमें वन विभाग की जमीन काफी ज्यादा है।
2008 में रतलाम-इंदौर-महू-सनावद-खंडवा-अकोला ब्राडगेज प्रोजेक्ट को मंजूर दी गई थी। तब इसे 1400 करोड़ की लागत से तैयार किया जाना था लेकिन काम रुकने की वजह से अब इसकी लागत 4000 करोड़ रुपए हो गई। सिर्फ महू और सनावद के प्रोजेक्ट में ही करीब 2400 करोड़ रुपए का खर्च तय बताया जा रहा है।
अभी खंडवा और सनावद के बीच मीटरगेज लाइन से ब्राडगेज में बदली जा चुकी है। अब जल्द ही बलवाड़ा से ओंकारेश्वर के बीच अर्थ-वर्क चालू किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे विशेषज्ञ ने बताया गया है कि बलवाड़ा से ओंकारेश्वर के बीच काम किया जाना है। इस रूट पर घाट नहीं है, वहीं जल्द ही इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा। इसके टेंडर के बाद मोरटक्का पर नया पुल भी बनाना बाकी है इसे भी जल्द पूरा किया जाएगा।