Railway Arrangements on Holi : इंदौर-जोधपुर समेत 8 जोड़ी ट्रेनों में ज्यादा कोच की सुविधा!

होली पर यात्री सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए!

491

Railway Arrangements on Holi : इंदौर-जोधपुर समेत 8 जोड़ी ट्रेनों में ज्यादा कोच की सुविधा!

इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों में होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए अतिरिक्‍त कोच की सुविधा उपलब्‍ध की जा रही है। इनमें इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रैन भी है, जिसमें दो अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे।

अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनों का ब्यौरा
(1) ट्रेन संख्‍या 20473 दिल्‍ली-सराय रोहिल्‍ला-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 1 मार्च से 31 मार्च तक के लिए तथा ट्रेन संख्‍या 20474 उदयपुर सिटी-दिल्‍ली- सराय रोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस में 2 मार्च से 1 अप्रेल तक तीन स्‍लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे।
(2) ट्रेन संख्‍या 20971 उदयपुर सिटी-शालिमार एक्‍सप्रेस में 4 से 25 मार्च तक तथा ट्रेन संख्‍या 20972 शालिमार-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 5 से 26 मार्च 2023 तक एक थर्ड एसी का कोच लगेगा।
(3) ट्रेन संख्‍या 12991/12992 उदयपुर सिटी-जयपुर उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 01 से 31 मार्च, 2023 तक दो सामान्‍य, एक सेकंड सीटिंग एवं तीन थर्ड एसी के कोच लगेंगे।
(4) ट्रेन संख्‍या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस में 1 मार्च से 31 मार्च तक तथा ट्रेन संख्‍या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक दो सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
(5) गाड़ी संख्‍या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्‍सप्रेस में 2 मार्च से 1 अप्रैल तक तथा ट्रेन संख्‍या 12466 जोधपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 मार्च से 2 अप्रैल तक सामान्‍य श्रेणी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।
(6) ट्रेन संख्‍या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्‍सप्रेस में 6 से 27 मार्च तक तथा ट्रेन संख्‍या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्‍सप्रेस में 9 से 30 मार्च तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
(7) ट्रेन संख्‍या 19601 उदयपुर सिटी-न्‍यू जलपाईगुड़ी एक्‍सप्रेस में 4 से 24 मार्च तक तथा ट्रेन संख्‍या 19602 न्‍यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 6 से 27 मार्च तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
(8) ट्रेन संख्‍या 19666 उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्‍सप्रेस में 1 से 31 मार्च, 2023 तक तथा ट्रेन संख्‍या 19665 खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 3 मार्च से 2 अप्रैल तक सामान्‍य श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।