Railway Block : झांसी मंडल में सुधार की वजह से ब्लॉक, कई ट्रेनें प्रभावित!

286

Railway Block : झांसी मंडल में सुधार की वजह से ब्लॉक, कई ट्रेनें प्रभावित!

माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट बदले गए

Indore : झांसी रेलवे ब्लॉक में सुधार कार्य के कारण इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले गए। मालवा एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को कुछ दूरी के लिए निरस्त भी किया गया। यात्रियों को इसकी जानकारी हो सके इसके लिए रेलवे ने उन्हें सूचना भी दे दी।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्‍तर मध्‍य रेलवे झांसी मंडल के आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई (झांसी) खंड में धौलपुर एवं हेतमपुर स्‍टेशनों के मध्‍य अप एवं डाउन लाइनपर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। इनमें 5, 8, 10 और 12 सितम्‍बर को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09322 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया पलवल-मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना चलेगी।

8 और 15 सितम्‍बर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्‍सप्रेस वाया इटावा-भिंड-ग्‍वालियर चलेगी। इसके साथ ही 5 और 12 सितम्‍बर, 2024 को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19045 गोरखपुर-ओखा एक्‍सप्रेस वाया इटावा-भिंड-ग्‍वालियर चलेगी। 7, 09, 11, 14, 16 सितम्‍बर को डॉ अंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09321 डॉ अंबेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल वाया बीना-रुठियाई-सोगरिया- बयाना-मथुरा-पलवल चलेगी।

6 एवं 13 सितम्‍बर को सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्‍सप्रेस वाया ग्‍वालियर-भिंड-इटावा चलेगी। 8 और 15 सितम्‍बर को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19046 ओखागोरखपुर एक्‍सप्रेस वाया ग्‍वालियर-भिंड-इटावा चलेगी।