
Railway Board Orders: TTI की अब नहीं चलेगी मनमानी, बायोमेट्रिक से लगेगी हाजिरी
भोपाल। ट्रेनों में चलने और प्लेटफॉर्म पर चेकिंग करने वाले टिकट चेकिंग स्टाफ की हाजिरी में अब मनमानी नहीं चल सकेगी। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद सभी स्टेशनों पर बायोमेट्रिक प्रणाली से TTI स्टाफ को साइन इन व साइन आफ करना होगा।
पहले चरण में भोपाल मंडल के भोपाल स्टेशन पर पर यह व्यवस्था शुरू हो गई है। अब TTI लॉबी में जाकर हाजिरी लगाएगा। इस नई व्यवस्था के चलते सबसे ज्यादा परेशानी उन टीटीई को होने वाली है, जो टीटीई दूसरे स्टेशनों से आकर यहां पर ड्यूटी करते हैं। अभी तक तो इन टीटीई की हाजिरी दूसरे टीटीई उनकी आईडी से लगा देते थे लेकिन अब टीटीई को खुद ही अपनी हाजिरी लगानी होगी।
मंडल में 400 टीटीई तैनात
भोपाल मंडल में 400 टीटीई तैनात है। इसमें से अधिकांश टीटीई ट्रेनों में चलते है। इसके साथ ही स्टेशन पर चेकिंग के दौरान और आफिस में काम करने के लिए लगे हुए है। इन सभी को शनिवार से इस व्यवस्था के तहत बायोमेट्रिक हाजिरी लगाना शुरू कर दी है।
यहां भी लगेगी मशीन
इटारसी, विदिशा, गंज बसोदा के अलावा अन्य स्टेशनों मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम एवं उरई में भी जल्द बायोमेट्रिक पद्धति से टीटीई स्टॉफ की हाजिरी दर्ज की जाएगी।





