
Railway catering: जूठे डिस्पोजल्स धोकर फिर से इस्तेमाल करने के वीडियो के बाद रेलवे ने वेंडर को हटाया
सतनाः अभी तक पुरानी पानी की बोतलों में नल का पानी भर कर पैककर दोबारा बेचने के किस्से होते थे अब भोजन व्यवस्था पर नजर डालिए . रेलवे की खानपान व्यवस्था की पोल खोलता एक घिनौना वीडियो सामने आया है। एक कर्मचारी डस्टबिन में फेंकी गई जूठी डिस्पोजल प्लेटों को धोकर दोबारा इस्तेमाल के लिए रखता दिख रहा है। यह पूरा चौंकाने वाला खुलासा सतना के यात्री ने किया है। उन्होंने यह वीडियो ट्रेन संख्या 16601 ( अमृत भारत एक्सप्रेस ) में अपनी यात्रा के दौरान बनाया।IRCTC ने वेंडर को हटा दिया है। लाइसेंस रद्द किया जा रहा है.

रेलवे की कार्रवाई
रेलवे ने इस कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है. जिसमें लिखा है कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वेंडर की पहचान कर उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, साथ ही लाइसेंसी के लाइसेंस को रद्द करने की कार्यवाही की जा रही है एवम भारी जुर्माना भी लगाया गया है.
मामला है अमृत भारत एक्सप्रेस का
दरअसल ट्रेन संख्या 16601 अमृत भारत एक्सप्रेस से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था. यहां ट्रेन की पैंट्री कार का एक कर्मचारी डस्टबिन में फेंके गए जूठे डिस्पोजल प्लेट और बॉक्स निकालकर वॉश बेसिन में पानी से धोता मिला. यानी इन्हीं डिस्पोजल्स में दोबारा खाना भरकर यात्रियों को परोसने की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने वीडियो बना लिया.
Nizamuddin station :पानी पर घमासान, अब रेलवे ने कंपनी पर ठोका ₹5 लाख का जुर्माना, देखें वायरल Video
Fire Caused by Power Bank : एयर चाइना की हांग्जो से सियोल जा रही फ्लाइट में लगी आग




