
Railway Information : अहमदाबाद-गोरखपुर ट्रेन मार्ग बदलेगी मार्ग, मुंबई-कटिहार स्पेशल के फेरे बढ़े!
Indore : रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे ने दो महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। अहमदाबाद से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 मई को एक दिन के लिए परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
यह ट्रेन अब मानिकपुर, प्रयागराज, रामबाग होते हुए वाराणसी तक जाएगी। इस दिन ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नहीं रुकेगी, जबकि प्रयागराज जंक्शन पर 15 मिनट का ठहराव रहेगा। ट्रेन के समय और अन्य व्यवस्थाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया।
उधर, यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए मुंबई सेंट्रल से कटिहार के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09189/09190 के फेरों को बढ़ा दिया गया। अब यह ट्रेन 27 सितंबर तक मुंबई से और 30 सितंबर तक कटिहार से चलेगी। इस दौरान ट्रेन का मार्ग, समय और ठहराव पहले जैसा ही रहेगा।
बुकिंग की सुविधा सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले समय और मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।





