Khajuraho : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने खजुराहो दौरे के दूसरे दिन महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में बैठक ली।
उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी रेल परियोजनाओं पर चर्चा की।
इस बैठक में सीधी की सांसद रीति पाठक ने रेलवे की लापरवाही का मुद्दा उठाया तो रेल मंत्री ने GM को फटकार लगाई। उन्होंने उसे VRS लेने तक की सलाह दे दी।
सांसद रीति पाठक ने कहा कि खजुराहो-सिंगरौली रेल लाइन बनाने पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा। यह सुनते ही रेल मंत्री रेलवे के GM पर गुस्सा हो गए।
उन्होंने कहा कि आप लोगों की ये लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। काम नहीं कर सकते तो घर बैठे, VRS ले लें। जब बजट की कमी नहीं है, तो फिर ये लापरवाही क्यों! दिल्ली चलकर कार्रवाई करता हूं। जरूरत पड़ी तो सस्पेंड भी करूंगा।
किसान भाइयों के लिए रेलवे के रैक पॉइंट की प्रॉब्लम थी। लेकिन, रेल मंत्री ने दो रैक पॉइंट कल से सेंक्शन किए हैं, ये हैं छतरपुर और खजुराहो! उन्होंने कहा कि छतरपुर की मिट्टी का काम प्रसिद्ध है।
टेराकोटा के इस काम को रेलवे के माध्यम से किस तरह देशभर में पहुंचाया जाए उसके लिए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ में इसे पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है, ताकि इस प्रोडक्ट के बारे में देशभर में जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि आधुनिक ट्रेन ‘वंदे भारत’ (Vande Bharat) को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो (Khajuraho) से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस साल के बजट में मध्य प्रदेश को 12 हजार करोड़ से अधिक का आवंटन रेल सुविधाओं के लिए दिया है।
यह बजट आवंटन अभी तक का मध्य प्रदेश के लिए सबसे अधिक है, इससे प्रदेश का समग्र विकास होगा।
रेल मंत्री ने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी है कि बजट आवंटन का अच्छे से उपयोग करें और जनता की उम्मीदों को पूरा करने की तैयारी में जुट जाएं।
बैठक में सतना-पन्ना-खजुराहो नई रेल लाइन के चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई। इस क्षेत्र में नई रेल लाइन के सर्वे के बारे में भी रेल मंत्री ने चर्चा की।