Railway News : पश्चिम मध्‍य रेलवे में ब्‍लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित!

529

Railway News : पश्चिम मध्‍य रेलवे में ब्‍लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित!

 

Indore : पश्चिम मध्‍य रेलवे जबलपुर मंडल के न्‍यू कटनी जंक्‍शन स्‍टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित होगी जो निम्‍नानुसार है।

निरस्‍त ट्रेने:

(1) 30 सितंबर से 4 अक्‍टूबर तक बिलासुपर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस निरस्त रहेगी।

(2) 1 से 5 अक्‍टूबर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्‍सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित ट्रेने :

(1) 30 सितंबर को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया गढ़वा रोड-पं दीनदयाल उपाध्‍याय-चोपन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा चलेगी।

(2) 2 अक्‍टूबर को मदार जंक्‍शन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19608 मदार जंक्‍शन-कोलकाता एक्‍सप्रेस, कटनी-मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पं दीनदयाल उपाध्‍याय जं-गढ़वा रोड चलेगी।

(3) 29 सितम्बर, 2023 को संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18009 संतरागाछी अजमेर एक्‍सप्रेस वाया गढ़वा रोड-पं.दीनदयाल उपाध्‍याय- चोपन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुडवारा चलेगी।

(4) 1 अक्‍टूबर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 18010 अजमेर संतरागाछी एक्‍सप्रेस वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जं-गढ़वा रोड चलेगी।

(5) 1 अक्‍टूबर को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22910 पुरी वलसाड एक्‍सप्रेस वाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी चलेगी।

 

पानी का स्‍तर बढ़ने से प्र‍भावित ट्रेने

(1) 19 एवं 21 सितंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20946 निजामुद्दीन-एकता नगर एक्‍सप्रेस वडोदरा स्‍टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा वडोदरा से एकता नगर के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

(2) 20 एवं 22 सितंबर को एकता नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20945 एकता नगर-निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस, वडोदरा स्‍टेशन पर शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा एकता नगर से वडोदरा के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

 

अस्‍थाई रूप से ठहराव निरस्‍त

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से असारवा तक चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19315/19316 इंदौर-असारवा-इंदौर एक्‍सप्रेस एवं गाड़ी संख्‍या 12981/12982 जयपुर-असारवा-जयपुर एक्‍सप्रेस का अपरिहार्य करणों से अहमदाबाद मंडल के सरदारग्राम स्‍टेशन पर ठहराव को अस्‍थाई रूप से निरस्‍त किया गया है।

गाड़ी संख्‍या 19329/19330 इंदौर-असारवा-इंदौर एक्‍सप्रेस एवं गाड़ी संख्‍या 12981/12982 जयपुर-असारवा-जयपुर एक्‍सप्रेस का 20 सितम्‍बर से 19 अक्‍टूबर तक चलने वाली का सरदारग्राम स्‍टेशन पर ठहराव नहीं होगा।