Railway Rules: रेलवे ने बदले नियम, अब ट्रेन कैंसिल हुई तो मिलेगा पूरा पैसा वापस

309

Railway Rules: रेलवे ने बदले नियम, अब ट्रेन कैंसिल हुई तो मिलेगा पूरा पैसा वापस

 

भोपाल:रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधाओं को देखते हुए कुछ नियमों में बदलाव किया है। अब तत्काल कोटे का कंफर्म टिकट होने पर भी यात्रियों को पूरा किराया वापस मिलेगा।

यदि रेलवे किसी ट्रेन का बदलाव रूट पर करता है और उसे अचानक कैंसिल करता है या गाड़ी तीन घंटे से ज्यादा लेट होती है, तो यात्री को पूरा किराया वापस किया जाएगा।

रेलवे ने यात्रियों को तत्काल कोटे के टिकट का कंफर्म टिकट होने पर सामान्य रिजर्वेशन वाले नियमों में बदलाव कर यह नियम लागू किया है। अब यदि तत्काल कोटे का कंफर्म टिकट हो और संबंधित ट्रेन यात्री के डेस्टिनेशन पर न जाकर डायवर्ट रूट पर जा रही है, तो कैंसिलेशन करवाने पर पूरा पैसा वापस लिया जा सकता है।