Railway Safety Campaign : रेलवे के लिए यात्री सुरक्षा सर्वोपरि, सघन जांच अभियान!

गुंडों पर अपराधिक मामला दर्ज किया, जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया!

734

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन पर दो दिन पहले हुई आपराधिक घटना को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सक्रिय होने कारण तत्‍काल पकड़ा गया। उसके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने के लिए उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रतलाम रेलवे स्टेशन पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट और चाकूबाजी की थी।

पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन, रेलवे स्‍टेशन या रेलवे स्‍टेशन परिसर में कोई अपराधिक घटना न हो, इसके लिए रेलवे स्‍टेशनों, ट्रेनों एवं रेलवे स्‍टेशन परिसर में नियमित रूप से जांच अभियान चलाई जाती है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा, ऑपरेशन समय पालन, ऑपरेशन अमानत, ऑपरेशन डिगनिटी, ऑपरेशन सतर्क, ऑपरेशन नन्‍हें फरिश्‍ते इत्‍यादि के माध्‍यम से यात्री सुरक्षा के साथ ही साथ सतर्कता जागरुकता का संदेश भी दिया जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 03 01 at 8.32.21 PM

रेलवे सुरक्षा बल किसी भी घटना को छोटा या बड़ा नहीं मानकर वह उसे किस प्रकार रोका जाए इस पर ध्‍यान देता है। इस कड़ी में रतलाम स्‍टेशन पर दो दिन पूर्व की घटना जैसी कोई अन्‍य घटना की पुनरावृत्ति न हो तथा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रतलाम मंडल के सभी महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों जैसे रतलाम, उज्‍जैन, इंदौर, दाहोद, देवास, मंदसौर, चित्‍तौड़गढ़, नीमच, डॉ. अम्‍बेडकर नगर इत्‍यादि स्‍टेशनों पर लगातार गश्‍त लगाकर निगरानी एवं जांच की जा रही है।

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि रतलाम मंडल के सभी महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों या स्‍टेशन परिसरों में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल तैयार है। हम अपने यात्रियों से अपेक्षा करते हैं कि ट्रेन या रेलवे परिसर में किसी प्रकार की अपराधिक घटना या अन्‍य प्रकार की कोई जानकारी आप 139 या रेल मदद ऐप के मध्‍यम से कर सकते हैं।