Railway Station Centenary Festival : स्टेशन बिल्डिंग के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सर्कुलेटिंग एरिया में मनाया उत्सव!

201

Railway Station Centenary Festival : स्टेशन बिल्डिंग के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सर्कुलेटिंग एरिया में मनाया उत्सव!

IMG 20251115 WA0023

Ratlam : स्टेशन बिल्डिंग के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को रेलवे ने स्टेशन महोत्सव मनाया जिसके अंतर्गत प्लेटफार्म नंबर 4 के सर्कुलेटिंग एरिया में समारोह आयोजित किया गया मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ लीला जोशी रहीं। महोत्सव में चौंकाने वाली आर्किटेक्ट्स प्रदर्शनी जिसमें रेलवे के एंटीक आयटम रखें गए थे जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हुआ। दाहोद वर्कशॉप की टीम द्वारा पेश किए गए आदिवासी फोक डांस भी महोत्सव का अद्वितीय हिस्सा बना। वहीं आरपीएफ, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड और विद्यार्थियों ने परेड कर स्टेशन बिल्डिंग के साथ साथ अतिथियों को सलामी दी।

IMG 20251115 WA0021

शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ तत्पश्चात अतिथियों के साथ विद्यार्थियों ने 10-10 के गुच्छे में 100 बैलून छोड़े। मंडल रेल प्रबंधक अश्विन कुमार ने स्टेशन की शहर विकास, जनजीवन, व्यापार और सांस्कृतिक समृद्धि में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। डॉ लीला जोशी ने मंडल रेल प्रबंधक अश्विन कुमार के साथ हिस्टोरिकल फोटो एग्जिबिशन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद सेंचुरी वॉल और हेरिटेज आर्टिफैक्ट्स एक्जिबिशन का अनावरण हुआ। सेल्फी पॉइंट्स में अतिथियों व रेलकर्मियों ने फोटो खिंचवाएं। आरपीएफ स्टाफ के गोपाल बोरीवाल ने गाड़ी बुला रही हैं सीटी बजा रहीं हैं.. गीत सुनाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। वहीं प्रकाश मिश्रा द्वारा स्टेशन महोत्सव के लिए लिखे गए गीत आओ मनाएं शताब्दी वर्ष…को राहुल जोशी ने सबको सुनाया।

IMG 20251115 WA0022

आरपीएफ ने बुलेट मोटरसाइकिल पर तो सिविल डिफेंस स्काउट, स्कूल विधायक ने हाथ में तिरंगा लेकर मार्च पास्ट किया। पेंशनर्स ने रेल सेवा के अनुभव साझा किए। अंत में रेलवे स्कूल में हुई ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर मिशा सिंह, एसपी अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन, डॉ सुलोचना शर्मा आदि उपस्थित रहें। संचालन लीना नागदे, दिनेश भंवरिया ने तथा आभार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हीना वी. केवलरामानी ने माना!