Railway Station Foundation Stone : दाहोद-इंदौर लाइन पर पिटोल रेलवे स्टेशन का शिलान्यास

प्रस्तावित नए स्टेशन भवन शिलान्यास सांसद (दाहोद) जसवंत सिंह भाभोर ने किया!

730

Railway Station Foundation Stone : दाहोद-इंदौर लाइन पर पिटोल रेलवे स्टेशन का शिलान्यास

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से दाहोद के मध्य नई रेल लाइन निर्माण कार्य जारी है। इंदौर से टीही तक की लगभग 21 किलोमीटर खंड का काम पूरा होकर इस खंड को चालू कर दिया गया। दाहोद से कटवाड़ा तक लगभग 12 किलोमीटर खंड का काम भी पूरा हो चुका है। कटवाड़ा से झाबुआ के मध्य अर्थ वर्क एवं अन्य कार्य प्रक्रियाधीन है।

इसी के तहत कटवाड़ा से आगे दाहोद से लागत 23 किलोमीटर दूरी पर पिटोल में प्रस्तावित नए स्टेशन भवन शिलान्यास सांसद (दाहोद) जसवंत सिंह भाभोर ने किया। इस मौके पर विधायक (दाहोद) कन्हैयालाल किशोरी और अन्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

WhatsApp Image 2023 07 19 at 10.34.14 AM

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम) सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। दाहोद इंदौर नई रेल लाइन की कुल लम्बाई 204.76 किलोमीटर और लागत लगभग 1640 करोड़ है। पिटोल स्टेशन भवन का निर्माण लगभग 2.75 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।