Railway Update : खराब मौसम के कारण 122 ट्रेन कैंसिल, जानिए वे कौन सी ट्रेनें!

कैंसिल होने वाली ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी, तेजस, एक्सप्रेस और मेल ट्रेन भी शामिल

634

New Delhi : आपको यदि आज ट्रेन से यात्रा करना है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। रेलवे ने मौसम की खराबी से 122 ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List) करने का फैसला किया है। वहीं, 39 ट्रेनों के रूट (Divert Train List) बदल दिए गए! 9 ट्रेनों के टाइमिंग में भी बदलाव किया है।

रेलवे ने अलग-अलग ट्रेन के स्टेटस चेक करने के लिए IRCTC के वेबसाइट नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) अपनी वेबसाइट पर कैंसिल, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की जानकारी अपडेट की है। आज वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे ने आज अलग-अलग प्रकार की कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया। इसमें प्रीमियम ट्रेन राजधानी, शताब्दी, तेजस, एक्सप्रेस और मेल ट्रेन सभी शामिल है।

कैंसिल और रिशेडयूल ट्रेन

रेलवे ने आज 122 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल करने का निर्णय किया है। इसमें जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल (04825), जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल (04826), प्रयागराज रामबाग-बलिया (05170), बलिया-प्रयागराज रामबाग (05169), बनारस-प्रयागराज रामबाग (05173), प्रयागराज रामबाग-बनारस (05174), छपरा-वाराणसी (05445), वाराणसी-छपरा (05445) समेत कुल 122 ट्रेनों को आज कैंसिल किया है।

9 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया। इसमें ट्रेन संख्या है कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद (04133), रामेश्वरम-मदुरई (06652), इतवारी-बिलासपुर (12856), तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17229) समेत कुल 9 ट्रेनें हैं।

इसलिए कैंसिल हुई ट्रेनें

रेलवे ने अलग-अलग कारणों से ट्रेनों को कैंसिल किया, इसमें सबसे प्रमुख है खराब मौसम। देश के कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है। इस कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई। रेल की पटरियों में पानी भरने के कारण ट्रेनें के आवागमन पर असर पर पड़ा है। साथ ही ट्रैफिक ब्लॉक के कारण भी कई ट्रेनों को डायवर्ट या रिशेडयूल किया गया।