Railways Senior Citizens Will Get These Facilities Free of Cost in the Train: वरिष्ठ नागरिक उठा सकते हैं लाभ

45 वर्ष और उससे अधिक की महिला यात्रियों को निचली बर्थ स्वचालित रूप से आवंटित करने का प्रावधान है।

1236

Railways Senior Citizens Will Get These Facilities Free of Cost in the Train: वरिष्ठ नागरिक उठा सकते हैं लाभ

अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं और ट्रेन से यात्रा करते हैं तो अब आपको रेलवे की ओर से कई सुविधाएं मिलने वाली हैं।

ट्रेन से यात्रा करने वालों को रेलवे की ओर से समय-समय पर कई अपडेट दिए जाते रहे हैं. अब रेलवे  ने वरिष्ठ नागरिकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक हैं और ट्रेन से यात्रा करते हैं तो अब आपको रेलवे की ओर से कई सुविधाएं मिलने वाली हैं।

भारत में भी कई तरीके के फायदे हैं जिनका लाभ वरिष्ठ नागरिक ट्रेन से यात्रा करने पर उठा सकते हैं। दरअसल, वरिष्ठ नागरिकों की तरफ से सबसे बड़ी मांग रेल किराए में छूट देने की है।

2020 में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को पहले दी जाने वाली रियायत को बंद कर दिया था। हालांकि, अब भी कई लाभ हैं, जिनका फायदा वरिष्ठ नागरिक उठा सकते हैं।

Indian Railways: सीनियर सिटीजन को ट्रेन में मिलेगी ये सुविधाएं फ्री, रेल मंत्री ने दिया ये

वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा के दौरान आधार कार्ड ले जाना आवश्यक है, जिसमें उनकी उम्र या जन्मतिथि दर्शाई गई हो और ऑन-बोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मांगे जाने पर इसे दिखाना होगा।

रेलवे ने संसद में जानकारी दी है कि विभाग हर दिन 10,000 से ज्यादा ट्रेनें चलाता है और इनमें देश के वरिष्ठ नागरिकों को कई सुविधाएं मिलती हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बड़ी जानकारी दी थी, जिसके बारे में सभी को जानकारी नहीं है।

जानकारी देते हुए अश्विनी वैष्णव

ने बताया है कि वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन में कन्फर्म लोअर बर्थ की सुविधा मिल रही है. इसके लिए रेलवे में अलग से प्रावधान है. बता दें कि 45 साल से अधिक उम्र की महिला यात्री को लोअर बर्थ के लिए कोई विकल्प नहीं चुनना होगा. इन यात्रियों को रेलवे की ओर से अपने आप लोअर बर्थ मिल जाएगी.

यह सुविधा गर्भवती महिलाओं को भी मिलती है

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक स्लीपर श्रेणी में वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए 6 निचली बर्थ आरक्षित हैं. इसके साथ ही 3AC में हर कोच में चार से पांच लोअर बर्थ, 2AC में हर कोच में तीन से चार लोअर बर्थ निर्धारित की गई हैं.

रेल मंत्री ने ट्रेन टिकट में छूट पर कहा कि इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग लोगों और महिलाओं को, जिन्हें सिस्टम में ऊपरी बर्थ दी गई थी, यदि ट्रेन में कोई निचली बर्थ खाली है, तो उन्हें ऑनबोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा दिए जाने का प्रावधान किया गया है। .

किसे मिलती थी कितनी छूट?

रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पहले रेलवे 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरुषों को किराए में 40 फीसदी की छूट देता था. वहीं अगर महिलाओं को मिलने वाली छूट की बात करें तो इन लोगों को 58 साल की उम्र से 50 फीसदी की छूट मिलती थी. बता दें कि यह छूट मेल, एक्सप्रेस, राजधानी समेत सभी तरह की ट्रेनों में दी गई है।

दिव्यांगों के लिए रेलवे ने बदले नियम, देखें अब कौन है इस श्रेणी में - Railway Changes Rules For Handicapped - Amar Ujala Hindi News Live

स्टेशनों पर वृद्ध और विकलांग यात्रियों की सहायता के लिए और मौजूदा सेवाओं को मजबूत करने के लिए, ‘यात्री मित्र सेवा’ प्रदान की जा रही है। मध्य और पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंडों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास भी निर्धारित हैं।

IRCTC रेलवे स्टेशनों पर ‘विकलांगों और वृद्ध यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन’ भी निःशुल्क प्रदान करता है। इसके अलावा, यात्री IRCTC पोर्टल www.irctc.co.in के माध्यम से ई-व्हील चेयर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।