Rain in Indore : सोमवार का दिन इंदौर में बारिश के नाम रहा, झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से राहत!

कई सड़कों पर पानी भरा, निचले इलाकों में भी पानी भरने की सूचना!

446

Rain in Indore : सोमवार का दिन इंदौर में बारिश के नाम रहा, झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से राहत!

Indore : लंबे इंतजार के बाद सोमवार दोपहर से इंदौर में झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी। सुबह तेज धूप से लोग गर्मी से बेहाल दिखाई दिए। लेकिन, साढ़े 12 बजे के बाद एकदम मौसम बदल गया। आसमान पर बादलों का डेरा बन गया और अंधेरे जैसा हो गया। करीब 12:45 बजे गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई, जिसने शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली।

IMG 20250818 WA0231

यह दौर 2 बजे तक चला जिसके बाद फिर मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। करीब 3 बजे फिर पहले जैसे बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। शाम तक हल्की बारिश होती रही। बारिश के चलते शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। नगर निगम के दावों के बावजूद सड़कों पर पानी भरने की बीमारी का इलाज नहीं हो सका।

जरा भी बारिश होती है, सड़के लबरेज हो जाती है। महूनाका चौराहे पर आज भी पानी भर गया इसके अलावा विजय नगर से एलआईजी चौराहे तक कई इलाकों में पानी भरा। इससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। लोग अचानक हुई बारिश से बचने के लिए दुकानों और छज्जों के नीचे शरण लेते दिखाई दिए।

मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर में अभी तक लगभग 14 इंच बारिश दर्ज हुई थी। आज की बारिश से इसमें और इजाफा हुआ होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में और भी तेज बारिश हो सकती है। लगातार हो रही बारिश से जलस्रोतों में भी पानी की आवक बढ़ी है, जिससे पेयजल संकट का खतरा काफी हद तक टल गया।

इस बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली। गर्मी और उमस से परेशान लोगों को ठंडी हवाओं और बरसते पानी ने सुकून दिया। हालांकि, कई निचले क्षेत्रों में पानी भरने की सूचना है। वहीं राहगीरों और वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।