बारिश का कहर:मैरिज गार्डन में गिरा पंडाल,12 घायल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाल बाल बचे

645

बारिश का कहर:मैरिज गार्डन में गिरा पंडाल,12 घायल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाल बाल बचे

दमोह से महेन्द्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: एमपी में बारिश शुरुवाती दौर में ही अपना असर दिखाने लगी है। इस असर ने कई घटनाएं सामने ला दी है।
सूबे के दमोह से एक बड़ी खबर आ रही है जहां अचानक आई तेज बारिश और आंधी की वजह से एक मैरिज गार्डन में बड़ा पंडाल गिर गया और पंडाल के नीचे आये कोई 15 लोग इससे घायल हो गए। एक ज्यादा घायल को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

दरअसल रविवार की रात शहर के जबलपुर स्टेट हाइवे पर बने महावीर मैरिज गार्डन में महदेले ठाकुर परिवार में शादी समारोह चल रहा था। बारात के बाद वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था और लोग मस्ती में थे, अचानक तेज बारिश शुरु हुई तो लोग वाटर प्रूफ़ पंडाल के नीचे पानी से बचने खड़े हो गए लेकिन पंडाल के ऊपरी हिस्से में पानी ज्यादा जमा हो गया और फिर तड़तड़ा कर पंडाल गिर गया।

पंडाल गिरने के बाद अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाते भागे। इस बीच पंडाल के कुछ हिस्से में करंट भी फैल गया और एक महिला करंट की चपेट में आ गई।

जिस वक्त ये पंडाल गिरा उस समय  इस शादी में जिले के कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा भी मौजूद थे जो कि बाल बाल बच गए लेकिन उनके ड्रायवर को चोटें आई हैं।

हादसे में कई लोगों को चोटें आई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया। चार घायल जिला अस्पताल में हैं जबकि एक ज्यादा गंभीर घायल को जबलपुर रेफर किया गया है।

घायलों के मुताबिक वाटर प्रूफ पंडाल में वो लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे लेकिन पंडाल कमजोर निकला। पंडाल के ऊपर लगी बरसाती से पानी निकलने का इंतज़ाम नही था लिहाजा पानी जमा होता गया और फिर वो गिर गया।

बाईट- लक्ष्मण सिंह ( घायल के परिजन दमोह)
बाईट- इमरत सिंह ( घायल के परिजन दमोह)
बाईट- मोहन सिंह ( घायल दमोह )
बाईट- मनु मिश्रा ( अध्यक्ष जिला कांग्रेस दमोह)
बाईट- डॉ अमित कुमार ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)