
Raipur Fire News: रायपुर के बेबीलोन टावर में भीषण आग, दमकल टीम ने रेस्टोरेंट से करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित बेबीलोन टावर में कल आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग का दौर टावर की तीसरी और निचली मंजिलों पर था, जहां एक रेस्टोरेंट भी संचालित था। तेज़ धुआं फैलने और लपटें उठने के कारण मौके पर मौजूद करीब 50 लोगों को बड़ी सावधानी से बाहर निकाला गया। दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस की टीम तुरंत पहुंचकर आग बुझाने व राहत कार्य में जुट गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीसरी मंजिल से अचानक धुआं निकलने लगा, जो देखते ही देखते तेज होता गया और आग की लपटें खिड़कियों से बाहर निकलने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल और पुलिस की संयुक्त टीम ने फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासन ने आस-पास के इलाक़े को अलर्ट कर सुरक्षा कड़ी कर दी।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया है तथा जांच जारी है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, परंतु लाखों रुपए के सामान की धनहानि हुई है। प्रभावितों की सूची तैयार कर समझौता प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आग लगने की घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी, लेकिन दमकल विभाग की तेज कार्रवाई और पुलिस के समन्वय से बड़ी तबाही टल गई। लोग अपने परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए, पर सभी को समय से बाहर निकाल लिया गया।
यह घटना बेबीलोन टावर परिसर और आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा और बचाव व्यवस्था की जरूरत को फिर से रेखांकित करती है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की पूरी जांच के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।





