Raipur SSP Awarded PhD: 2011 बैच के IPS अफसर संतोष के सिंह को संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना पर शोध के लिए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान

50

Raipur SSP Awarded PhD: 2011 बैच के IPS अफसर संतोष के सिंह को संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना पर शोध के लिए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान

रायपुर से विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर. भारतीय पुलिस सेवा में 2011 बैच के छत्तीसगढ़ कॉडर के IPS अफसर और रायपुर के SSP संतोष कुमार सिंह ने एक बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की है. उन्हें दुर्ग जिले के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने उनके संयुक्त राष्ट्र के शांति प्रयासों से जुड़े विषय पर किए गए शोध कार्य पूर्ण करने पर डॉक्टर की उपाधि प्रदान की है. उन्होंने अपना शोध कार्य निर्देशक डॉ. सुनीता मिश्रा, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान शासकीय नवीन महाविद्यालय भिलाई एवं सहायक-निर्देशक डॉ. प्रमोद यादव विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, सेठ आरसीएस कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग के निर्देशन में पूरा किया है.

IMG 20240731 WA0037

विश्वविद्यालय के टैगोर हॉल में शोध प्रस्तुतिकरण के दौरान कुलपति डॉ अरुणा पल्टा, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से आए बाह्य परीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण शर्मा, डॉ अंजनी शुक्ला, डॉ सुनीता मिश्रा, डॉ प्रमोद यादव, डॉ राजमणि पटेल, डॉ सपना शर्मा सहित प्राध्यापकगण व शोधार्थी उपस्थित रहे।

बता दें, SSP संतोष कुमार सिंह के शोध का विषय था “United Nations Peacebuilding Commission: Assessing its Role and Functions” (संयुक्त राष्ट्र के शांति-निर्माण प्रयासों की भूमिका व कार्यों की समालोचना).
अपनी हालिया उपलब्धि के अलावा, श्री सिंह के पास बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में एमफिल की डिग्री है। उनके अकादमिक योगदान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विकासशील देशों की भागीदारी पर शोध शामिल है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।