Raisen News: प्रशासन ने उद्योग नगरी मंडीदीप में पकड़ा नकली घी का जखीरा

978

रायसेन से राजेश रजक की रिपोर्ट

रायसेन – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मिलावट खोरों के प्रति कड़ा रुख अब देखने को मिल रहा है।

 

आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले माफिया पर लगाम कसने और अशुद्ध के विरुद्ध युद्ध में रायसेन जिले की उद्योग नगरी मंडीदीप में प्रशासनिक अमले ने दूसरे दिन ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए नेशनल इंडस्ट्रीज 40 ब्लॉक सी सेक्टर में स्थित अशोक घी निर्माता कंपनी पर छापेमार कार्यवाही की जिसमें एगमार्क नियमों का पालन ना कर अशोक घी के नाम से बनाए जा रहे नकली घी को बाजार में बेचा जा रहा था।

 

जिसकी प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशासन ने आज छापामार कार्यवाही की जिसमें 429 लीटर घी इसके अलावा 400 किलो मक्खन बिना नाम और ब्रांड के जप्त किया जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है। पूर्व में भी इस निर्माता कंपनी पर इस तरह की कार्यवाही की जा चुकी हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, आदित्य शर्मा (SDM, गौहरगंज)-