Raja Case Accused Turn Hostile : राजा केस में नया मोड़, पुलिस के सामने जुर्म कबूला, जज के सामने पलटे!

पुलिस ने कहा 'हमारे पास पर्याप्त सबूत, हम एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे!

500

Raja Case Accused Turn Hostile : राजा केस में नया मोड़, पुलिस के सामने जुर्म कबूला, जज के सामने पलटे!

Shillong : मेघालय समेत पूरे देश में राजा हत्याकांड एक दिल दहला देने वाली वारदात है। इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की। अब इस मामले में नया मोड़ आया, जब दो आरोपियों ने अपने पहले के कबूलनामे को वापस ले लिया और मजिस्ट्रेट के सामने चुप्पी साध ली।
शिलांग पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे, जिनमें से दो आरोपियों आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने कोई बयान देने से इनकार कर दिया। सिटी के पुलिस अधीक्षक हर्बर्ट खड़कोंगोर ने बताया कि दोनों आरोपियों ने चुप्पी साध ली और कोई बयान नहीं दिया। हर्बर्ट इस मामले की जांच के लिए बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के प्रमुख हैं।

सबूतों का भंडार, एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार
खड़कोंगोर ने कहा कि हमने पांच में से दो आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। उन्होंने कोई बयान देने से मना कर दिया। लेकिन, हमारे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। हम फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने पहले दावा किया था कि सभी आरोपियों ने इस अपराध को कबूल किया था। लेकिन, अब आकाश और आनंद के बयान वापस लेने से जांच में नया मोड़ आ गया। फिर भी, पुलिस का कहना है कि उनके पास इस हत्याकांड को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।
यह मामला तब शुरू हुआ जब राजा और सोनम मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को नोंगरीट गांव के एक होम स्टे से चेक आउट करने के बाद गायब हो गए। 2 जून को राजा का शव उस जगह से 20 किलोमीटर दूर मिला। इसके बाद कुछ दिन बाद सोनम को पुलिस ने गाजीपुर से गिरफ्तार किया। इसके बाद इस मामले में कई नाटकीय मोड़ आए। सोनम भी वारदात के बाद भागकर इंदौर आई और 11 दिन यहीं छुपकर रही। फिर भागकर गाजीपुर गई, पर नाटकीय ढंग से उसे पकड़ लिया गया।