Raja Murder Case : शिलांग पुलिस टीम ने सोनम और राज के दोस्तों भरत और अभिषेक से पूछताछ की!

778

Raja Murder Case : शिलांग पुलिस टीम ने सोनम और राज के दोस्तों भरत और अभिषेक से पूछताछ की!

शिलांग पुलिस कोर्ट में चालान पेश करने से पहले सबूतों की लिंक सिलसिलेवार जोड़ने की कोशिश में!

Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रहे शिलांग पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को दो युवकों से पूछताछ की। ये दोनों राजा रघुवंशी हत्याकांड के मास्टर माइंड सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह से जुड़े हैं। एसआईटी हत्या के पूर्व खरीदे फोन की भी जांच करवा रही है। हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस शिलांग कोर्ट में सितंबर में चार्टशीट पेश करेगी।

डीसीपी (क्राइम) राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक शिलांग की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस का दल मंगलवार रात इंदौर आया। तीन सदस्यीय टीम ने बताया कि राजा की हत्या के पूर्व सोनम और राज ने नए फोन खरीदे थे। पुलिस ने इस संबंध में जांच की और जेल रोड पहुंची। इसके बाद टीम ने भरत जाधव और अभिषेक मोरे को भी पूछताछ के लिए तलब किया।
भरत रिवर साइड रोड स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करता है। अभिषेक हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स में काम करता है। दोनों ही नंदबाग के समीप मीरा कॉलोनी और गोविंद नगर क्षेत्र में रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक आनंद, आकाश और विशाल से भी उनका संपर्क रहा है।

राजा की हत्या के पूर्व भी संपर्क में थे। एसआईटी ने इस संबंध में भी पूछताछ की है। भरत के पिता महेश के मुताबिक एक ही कॉलोनी में रहने के कारण आनंद, आकाश और विशाल से परिचय था। भरत का राजा हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस एक-एक सबूत इकट्ठे कर रही है। इसके पहले शिलांग पुलिस इंदौर में उन सभी जगहों की तलाशी ले चुकी है, जहां सोनम, राज और हत्याकांड में शामिल उनके साथी रह रहे थे। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि भरत और अभिषेक से क्या जानकारी मिली।