Raja Murder Case : शिलांग जेल में बंद हत्या की आरोपी सोनम को सप्ताह में एक बार फोन करने की अनुमति!

749

Raja Murder Case : शिलांग जेल में बंद हत्या की आरोपी सोनम को सप्ताह में एक बार फोन करने की अनुमति!

अभी तक तीन बार बात कर चुकी, हत्या की साजिश का राज अभी तक रहस्य!

Indore : चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग जेल में बंद सोनम रघुवंशी को एक राहत मिली है। जेल प्रशासन ने उसे सप्ताह में एक बार अपने परिवार से फोन पर बात करने की अनुमति दी है। अब तक वह तीन बार अपने परिवार से फोन पर बात कर चुकी है। हालांकि, उसने अपने भाई गोविंद रघुवंशी से बात की है या नहीं, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी।

राजा की हत्या 23 मई को शिलांग में की गई थी, जब वह पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गया था।हत्या के पीछे सोनम उसके प्रेमी राज कुशवाह और उसके दो दोस्तों का हाथ बताया जा रहा है। इस मामले में सोनम के अलावा राज कुशवाह, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को गिरफ्तार कर शिलांग जेल भेजा गया है।

उधर, सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि वे पुलिस जांच पूरी होने के बाद शिलांग जाकर सोनम से मिलेंगे और फिर तय करेंगे कि कानूनी मदद ली जाए या नहीं। सोनम ने फोन पर परिवार से क्या बात की, इस पर परिजन अब तक चुप हैं।

नार्को टेस्ट की मांग कोर्ट से करेंगे

इस बीच राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम और राज कुशवाह का नार्को टेस्ट करवाने की मांग बरकरार रखी हैं। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि वे जल्द ही मेघालय कोर्ट में आवेदन देकर दोनों आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की अर्जी लगाएंगे। उनका कहना है कि हत्या की असली वजह और साजिश अभी भी सामने नहीं आई है। इसके लिए उन्हें दिल्ली और शिलांग के वकीलों को भी हायर किया है।