
Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस को अब ”सोनम के संजय” की तलाश..!
इंदौर: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगभग रोजाना ही नई बात निकलकर सामने आ जाती है। अब पता चला है कि राज और सोनम ने अप्रैल माह में सुपर कॉरिडोर स्थित किसी अवंति रेस्टोरेंट में दो बार मीटिंग की, जिसमें विशाल भी शामिल रहा और इस रेस्टोरेंट में ही राजा की हत्या की योजना बनाने की खबर है। वहीं राज-सोनम के बाद इस कांड में किसी ”संजय” की तलाश पुलिस को है।
पुलिस को पता चला है कि सोनम राज के अलावा संजय से भी बातें करती थी और मार्च माह में सोनम ने संजय से करीब 100 से भी ज्यादा बार बातें कीं, जिनमें से कई वार्तालाप इन दोनों के बीच देर रात तक चली।
इधर, सोनम के भाई गोविंद से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा मैं किसी संजय नामक व्यक्ति को नहीं जानता..!





