

Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा मर्डर केस में रतलाम में सर्चिंग, शिलांग पुलिस ने शिलोम के ससुराल से बैग किया जप्त!
इंदौर के घर में भी तलाशे सोनम के जेवर-दस्तावेज!
Ratlam : रविवार दोपहर 12 बजे शहर में शिलांग पुलिस के 2 कारों से पंहुचने से हड़कंप मच गया था। टीम 2 कारों में सवार थी और शहर में घुमने के बाद दोपहर 3 बजे शहर की मंगल मूर्ति कॉलोनी में पहुंची थी। यहां जेम्स का ससुराल है यह मकान म्युचुअल फंड का काम करने वाले उसके ससुर मनोज गुप्ता का हैं पिछले 10-15 दिनों से इस घर पर ताला लगा हुआ था। शिलांग पुलिस करीब 1 घंटे तलाशी लेने के बाद इंदौर स्थित शिलोम के घर के लिए रवाना हो गई। बता दें कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलांग SIT की टीम ने ब्रोकर काॅन्टैक्टर शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल में तलाशी ली। शिलोम के साथ उसकी पत्नी और साली भी मौजूद थी। टीम ने यहां से एक बैग जप्त किया है। जिस बैग में क्या हैं यह कहा नहीं जा सकता है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच में जुटी शिलांग एसआईटी की टीम शनिवार को फिर इंदौर पहुंची थी। देर रात टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर महालक्ष्मी नगर स्थित ब्रोकर ठेकेदार शिलांग जेम्स के घर की तलाशी ली थी। करीब आधे घंटे तक चली सर्चिंग में अफसरों ने कई दस्तावेजों की पड़ताल की। शिलांग पुलिस को आशंका है कि सोनम के काले बेग से गायब गहने शिलोम ने हीं छिपाए है। इन्हीं की तलाश में टीम ने पहले इंदौर और फिर रतलाम में छानबीन की।
इससे पहले गुरुवार को एसआईटी अपने साथ बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, शिलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर अहिरवार को इंदौर से शिलांग ले गई थी जहां SIT ने शिलांग न्यायालय में पेश कर तीनों को 6 दिन की रिमांड पर लिया है।राजा की हत्या के बाद सोनम शिलांग से लौटकर इंदौर की जिस बिल्डिंग के फ्लैट में रुकी थी उसके मालिक लोकेंद्र तोमर को 23 जून को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था। यह बिल्डिंग करीब 4 महीने पहले शिलोम जेम्स ने किराए पर चलने के लिए ली थी। बलवीर यहां गार्ड और कारपेंटर का काम करता था। राजा के मर्डर की खबरें देखने सुनने के बाद शिलोम को पता लगा कि विशाल ने जिस प्लेट को किराए पर लिया था उसमें सोनम रूकी थी शिलोम ने यह बात लोकेंद्र को बताई लोकेंद्र ने प्लेट की तलाशी लेने के बाद बेग हटाने की बात कही बाद में खुद इंदौर आया बेग में रखे रुपए और पिस्तौल लेकर वापस चला गया उसके कहने पर ही शिलोम ने सोनम का बैग जला दिया। पुलिस ने लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर को सबूत मिटाने और उनसे छेड़छाड़ करने का आरोपी बनाया है।
शिलोम ने लोकेंद्र तोमर से उसकी इंदौर स्थित बिल्डिंग लीज पर ली थी फिर उसका जी-1 फ्लैट विशाल चौहान को किराए पर दिया था। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम और राज इसी फ्लैट में रुके थे फिर एक बैग छोड़कर फरार हो गए थे शिलोम ने चौकीदार बलवीर की मदद से वह बैग महालक्ष्मी नगर इलाके में जलाया था। FSL टीम ने घटनास्थल से जली हुई सिम और अन्य अहम चीजें जब्त की थी। पूछताछ में शिलोम ने पहले कहा था कि बैग से मिली पिस्टल लोकेंद्र के पास है बाद में बताया कि पिस्टल और लैपटॉप उसने इंडस्ट्री हाउस के पास नाले में फेंक दिए थे तलाशी के दौरान एसआईटी को वहां से थैली में बंद पिस्टल मिल गई थी!