Raja was Murdered Because : सोनम ने मंगल दोष मिटाने के लिए पति की हत्या कराई, राजा के पिता अशोक रघुवंशी का दावा!

सोनम के पारिवारिक ज्योतिष की कई बातें भी सही निकली, उल्टी फोटो लटकाने का टोटका कारगर रहा!

1422

Raja was Murdered Because : सोनम ने मंगल दोष मिटाने के लिए पति की हत्या कराई, राजा के पिता अशोक रघुवंशी का दावा!

Indore : ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस के खुलासे के बाद उनके पिता ने मंगलवार को मांग की कि उनके नव विवाहित बेटे की जघन्य हत्या के सभी दोषियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए। राजा रघुवंशी के पिता ने सनसनीखेज खुलासा भी किया। उनका दावा है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपनी कुंडली का ‘मंगल दोष’ मिटाने के लिए अपने पति की हत्या कराई, ताकि बाद में वह अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह से दूसरी शादी कर सके। जबकि, सोनम के पिता ने परिवार के ज्योतिष की बातें और किए गए टोटके भी सही साबित हुए।

राजा रघुवंशी की मौत से शोक में डूबे उनके पिता अशोक रघुवंशी ने कहा कि मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा है। उसकी हत्या के सभी दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि एक नजीर पेश हो और आइंदा किसी माता-पिता को उनका बेटा इस तरह न खोना पड़े।

राजा रघुवंशी के पिता यह कहते हुए भावुक हो जाते हैं कि हनीमून मनाने मेघालय गया उनका बेटा ताबूत में घर लौटा। उन्होंने कहा की जघन्य तरीके से हत्या के कारण मेरे बेटे का पार्थिव शरीर क्षत-विक्षत था। मैं हृदय का मरीज हूं. इसलिए मेरे स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मेरे परिवार के लोगों ने ताबूत खोलकर मुझे अपने बेटे के अंतिम दर्शन करने से रोक दिया।

सोनम के परिवार के ज्योतिष की सही भविष्यवाणी

इस मामले में सोनम के घरवालों ने जो टोने-टोटके किए वो सच साबित हो गए हैं। उनके पारिवारिक ज्योतिषी की दो भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं, जिनमें हनीमून पर खतरे की आशंका और बेटी की वापसी के लिए टोटका शामिल है। इन्हीं ज्योतिष ने सोनम और राजा की कुंडलियों का मिलान किया था। दोनों की ही कुंडली में मांगलिक दोष था।

IMG 20250611 WA0078

हालांकि वर-वधु मंगली हों, तो इसे दोष नहीं माना जाता है। पहले शादी की तारीख 16 मई थी। इसके बाद किन्हीं वजहों से 11 मई को शादी कर दी गई। समारोह के बाद ज्योतिष ने 12 मई को कहा था कि सोनम की विदाई मायके से सुसराल 31 मई से पहले मत करना। 31 मई को भी दोपहर या शाम के बीच में करना। हालांकि सोनम की विदाई शादी के 3 दिन बाद ही कर दी गई।

सोनम के पिता को हाल की घटना के बाद ये अहसास हुआ कि ये सब ज्योतिष की बात न मानने की वजह से हुआ। इसलिए वापस ज्योतिष से सलाह ली गई और तब दरवाजे के बाहर उल्टी तस्वीर लगी। ज्योतिष एनके पांडे ने इस मामले में अन्य कई भविष्यवाणी की, जो अब सच साबित हुई। उन्होंने 5 जून तक दोनों के बाहर जाने से भी मना किया था।

इस पर सोनम के पिता का कहना है कि दोनों ने घूमने की प्लानिंग बिना बताए कर ली। इसके बाद तस्वीर उल्टी टांगने से सोनम जिंदा लौट आई। सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी ने बताया कि शादी के बाद दामाद डेढ़ माह तक घर नहीं छोड़ते, इसलिए उन्होंने विदाई के लिए 5 जून का मुहूर्त निकलवाया था, लेकिन 21 मई को ही सोनम और राजा कामाख्या देवी के लिए रवाना हो गए। हालांकि, हत्या की साजिश राजा की पत्नी ने ही रची, पर ज्योतिष ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया।