राजस्थान भाजपा बचाव में आई,जमीन नीलाम करने के नोटिस वाले किसानों की मीडिया से बात कराई

334

राजस्थान भाजपा बचाव में आई,जमीन नीलाम करने के नोटिस वाले किसानों की मीडिया से बात कराई

 

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

 

राजस्थान भाजपा के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत कर्ज माफ नहीं होने से जमीन नीलामी के पोस्टर पर गलत किसान की फोटो लगने के बाद भाजपा बचाव में आ गई ।इसके तोड़ के लिए प्रदेश भाजपा कर्ज माफी से परेशान कुछ किसानों को सामने लेकर आई।

 

रविवार को जयपुर में प्रदेश भाजपा कार्यालय में ऐसे करीब दो दर्जन किसानों ने पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी।

 

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत कर्ज माफ नहीं होने से जमीन नीलामी के पोस्टर पर जैसलमेर के किसान माधुराम जयपाल नामक जिस किसान की फोटो लगाई थी। उसका कहना है कि उस पर एक रुपए का भी कर्जा नहीं है। किसान का आरोप था कि भाजपा वालों ने उसे बदनाम किया है।

 

शनिवार को जैसलमेर के इस किसान माधुराम जयपाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आठ सिविल लाईंस स्थित सरकारी निवास पर मुलाकात कर भाजपा की शिकायत कर पोस्टर से उसका फोटो हटवाने की गुज़ारिश की थी।