Rajasthan Cabinet Reshuffle: भजन लाल कैबिनेट के विस्तार की सुगबुगाहट!

79

Rajasthan Cabinet Reshuffle: भजन लाल कैबिनेट के विस्तार की सुगबुगाहट!

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान की पूरी सरकार बुधवार को नई दिल्ली मे थी । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य के अलावा राज्य विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी राष्ट्रीय राजधानी में ही थे। इनके अलावा राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत और प्रदेश के वरिष्ठ ब्यूरो केट्स भी आज दिल्ली में रहे। अलग अलग प्रयोजन से आए इन वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के नई दिल्ली में रहने से बुधवार को नई दिल्ली के ई पी जे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित जोधपुर हाउस और चाणक्यपुरी स्थित राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस में काफी चहल पहल रही। प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आरएएस अधिकारियों के प्रमोशन संबंधी बैठकों के व्यस्त रहें।

 

प्रदेश के अधिकांश नेता राष्ट्रीय महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष विजया राहटकर के नई दिल्ली के न्यू मोती बाग में आयोजित गृह प्रवेश और गीता पाठ एवं सहभोज में शामिल हुए और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते दिखे। प्रदेश के सांसद और विधायक गण और मोदी मंत्रिपरिषद के मंत्रीगण आदि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ ही प्रदेश के मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी भी इस समारोह में सम्मिलित हुए। विजया राहटकर राजस्थान में पार्टी की लम्बे समय तक सह प्रभारी रही है। प्रदेश के नेताओं ने विजया राहटकर को मिले नए दायित्व के लिए बधाई दी और कहा कि अपने कर्तव्य के लिए उनके अद्वितीय समर्पण के विगत समय में राजस्थान के कार्यकर्ता साक्षी रहे है। नेताओं ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वे इस नई जिम्मेदारी का भी वे उसी कुशलता के साथ निर्वहन करेंगी और महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

इधर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नई दिल्ली आगमन के साथ ही राजस्थान की भाजपा सरकार में फेरबदल, विस्तार और पुनर्गठन के कयास तेज हो गए है । विशेष कर राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में हुए सफल आयोजन के बाद भाजपा सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हुई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सरकार के वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल के एक साथ दिल्ली आने से इन चर्चाओं को और अधिक बल मिला है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को दिन भर प्रदेश के चार ज़िलों के दौरे पर थे। उन्होंने पुष्कर से जयपुर लौटने के बाद सांगानेर एयरपोर्ट से सीधे ही दिल्ली के लिए उड़ान भरी तथा दिल्ली पहुंचें एवं इन्दिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से सीधे न्यू मोती बाग विजया राहटकर के निवास पर पहुंचे।

 

माना जा रहा है कि सरकार के एक साल पूरे होने के बाद अब राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव संभव है । इसके पीछे भजन लाल सरकार की पकड़ को और अधिक मज़बूत किया जाना माना जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि भजन लाल मंत्रिपरिषद के विवादास्पद और नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को रिप्लेस कर कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा । साथ ही कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जाना संभव है। यह भी माना जा रहा है कि मलमास के दौरान अथवा इसके ख़त्म होने के बाद इस संबंध में कोई फ़ैसला लिया जा सकता है। हालाँकि इसका निर्णय दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व ही लेगा और दिल्ली से मिले दिशा निर्देशों के बाद ही राजस्थान सरकार में कोई बदलाव अथवा पुनर्गठन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही अन्य पार्टी नेताओं से मुलाकात कर सकते है।

 

हाल ही भजन लाल सरकार के एक साल के जलसे पर ही जयपुर के पास हुई विशाल आम सभा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ़ की है, उससे माना जा रहा है कि अब सीएम भजन लाल को प्रदेश मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार के लिए फ़्री हैंड मिलेगा। वैसे बताया जा रहा है कि ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव के लिए भी मुख्यमंत्री ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। हाल ही आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वे अधिकारियों को जिस तरह ताक़ीद करते हुए नज़र आए है उससे उन्होंने महसूस कराया है कि उनका पूरा रिपोर्ट कार्ड उनके पास है। ऐसे में मुख्यमंत्री जयपुर से लेकर उपखण्ड स्तर तक नॉन परफॉर्मर अधिकारियों की अहम पोस्टिंग से छुट्टी कर सकते हैं।

 

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को सत्ता एवं संगठन के सामंजस्य विशेष कर मुख्यमंत्री भजन लाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की जोड़ी के नेतृत्व में मिली कामयाबी और उसके बाद राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट की भारी सफलता से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आत्म विश्वास बहुत अधिक

बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है और उम्मीद की जा रही हैं कि आने वाले दिनों में राजस्थान में भजन लाल सरकार का किसी भी वक्त शीघ्र विस्तार और पुनर्गठन हो सकता है लेकिन मकर संक्रांति के बाद इसकी संभावनाएं अधिक दिखाई दे रही है।

देखना है 14 जनवरी को नए वर्ष में मल मास के खत्म होते ही नया साल किन नेताओं के लिए खुश खबर लेकर आने वाला है।