Rajasthan CM’s Delhi Visit: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के नामांकन और रोड शो में हुए शामिल

501

Rajasthan CM’s Delhi Visit: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के नामांकन और रोड शो में हुए शामिल

मीडियावाला के नेशनल हेड गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली दौरा पर रहे। मुख्यमंत्री शर्मा नई दिल्ली के जनकपुरी में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के नामांकन और रोड शो में शामिल हुए।

इस मौके पर उन्होंने जनता से भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोड शो में उमड़े अथाह जन समूह ने यह सिद्ध कर दिया कि यहां का जन-जन ‘विरासत’ को ‘विकास’ से जोड़ने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अटूट विश्वास रखता है और वे अपने मताधिकार का सदुपयोग करते हुए मोदी जी को तीसरी बार माँ भारती की सेवा का पुण्य अवसर प्रदान करने हेतु संकल्पित है।

WhatsApp Image 2024 05 02 at 19.57.02

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि कमलजीत सहरावत अपनी ऐतिहासिक विजय के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प ‘अबकी बार 400 पार’ को अवश्य साकार करेंगी।

नामांकन और रोड शो के बाद मुख्यमंत्री शर्मा भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भी मौजूद रहें। रोड शो में दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य नेता भी मौजूद रहें।

इसके पहले जयपुर से नई दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री शर्मा का इंदिरा गांधी अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।