राजस्थान हाईकोर्ट अब प्रदेश के उदयपुर,कोटा और बीकानेर में वर्चुअली करेगा मामलों की सुनवाई

केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा और उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल को दी जानकारी

334

राजस्थान हाईकोर्ट अब प्रदेश के उदयपुर,कोटा और बीकानेर में वर्चुअली करेगा मामलों की सुनवाई

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली।केन्द्रीय क़ानून राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि राजस्थान हाईकोर्ट अब प्रदेश के उदयपुर,कोटा और बीकानेर में वर्चुअल ढंग से मामलों की सुनवाई करेगा।

मेघवाल ने यह जानकारी बुधवार को उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा को उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल को दी। यह प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय क़ानून मंत्री मेघवाल से उदयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट की बेंच खोलने की माँग के साथ मिला था।
सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि प्रारम्भिक ढंग से उदयपुर की बहु प्रतीक्षित माँग पूरी हुई है जोकि उदयपुर संभाग के नागरिकों और वकीलों के लिए बहुत राहत भरी कही जा सकती है।

उन्होंने केन्द्रीय क़ानून राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) अर्जुन राम मेघवाल का इसके लिए आभार जताया और कहा कि उदयपुर में राजस्थान हाई कोर्ट की पूर्ण बेंच खोलने की माँग को भी शीघ्र पूरा किया जायें ताकि संभाग के सुदूर भागों में रहने वाले नागरिकों और अधिवक्ताओं को जोधपुर तक जा कर अपने मामलों को पैरवी करने की ज़हमत से मुक्ति मिल सकें।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर में हाईकोर्ट की बेंच खोलने की माँग को लेकर लम्बे समय से आन्दोलन चल रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा अब प्रदेश के उदयपुर,कोटा और बीकानेर में वर्चुअल ढंग से मामलों की सुनवाई करने से स्वयं क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा के संसदीय क्षेत्रों सहित इन संभागों में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।
—-