राजस्थान रत्नाकर और राम कृष्ण सेवा संस्थान इस वर्ष कई समाज सेवा के कार्य करेंगी

बाढ़ से प्रभावित दिल्ली के सबसे बड़े शवदाह गृह निगम बोध घाट के पुनरुद्धार के लिए मदद की पहल

563

राजस्थान रत्नाकर और राम कृष्ण सेवा संस्थान इस वर्ष कई समाज सेवा के कार्य करेंगी

नई दिल्ली से गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्थाए राजस्थान रत्नाकर और श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान इस वर्ष कई समाज सेवा के कार्य करेंगी।

इन संस्थाओं की हाल ही सम्पन्न प्रबन्ध कार्यकारिणी की बैठकों में वार्षिक कलेंडर पर व्यापक चर्चा की गई।राजस्थान रत्नाकर इस वर्ष अपनी स्थापना के 50 वें वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष की रूपरेखा भी तैयार करेगा जिसके अन्तर्गत वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम आयोजित होंगे। रत्नाकर अपने समाज सेवा कार्यक्रमों ने दिल्ली और राजस्थान के स्कूलों में कोपियों का वितरण वार्षिक उत्सव पर प्रतिभाओं साहित्यकारों पत्रकारों समाज सेवियों आदि का सम्मान,दिल्ली का सबसे बड़ा और भव्य दिवाली मेला तथा वार्षिक साधारण सभा का आयोजन और समाज के वंचित लोगों के मदद के कार्यक्रम आदि करेगा। इसी प्रकार श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान के चेयरमेन ओ पी बागला की अध्यक्षता में हुई बैठक में जन्माष्टमी पर नई दिल्ली के सिविक सेंटर सभा गृह में आयोजित महाभारत नाटक की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस नाटक में मुम्बई से कई सिने और टी वी कलाकार भाग लेंगे।साथ ही बताया गया कि दिल्ली के सन्त परमानन्द अस्पताल में इस वर्ष भी चार सौ मोतिया बिंद नेत्र रोगियों के ओपेरेशन किए जायेंगे।बैठक में प्रधान महेन्द्र कुमार गुप्ता, निवर्तमान प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार गोयल, महामन्त्री जय प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष प्रदीप बेरीवाल, मंत्री राकेश मोहन कसेरा आदि मौजूद थे।

निगम बोध घाट के पुनरुद्धार के लिए मदद

पिछलें दिनों दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से आई बाढ़ से राष्ट्रीय राजधानी के सबसे बड़े शवदाह गृह निगम बोध घाट में हुए भारी नुक़सान को देखते हुए शमशान घर के पुनरुद्धार कार्यों के लिए कई समाज सेवी और स्वयंसेवी संस्थाएँ मदद के लिए आगे आ रही है।

इन संस्थाओं में राजस्थान रत्नाकर और उसकी सहायक संस्था राम कृष्ण सेवा संस्थान ने सर्वप्रथम आगे बढ़ कर सहायता देने की पहल की है।

राजस्थान रत्नाकर के प्रधान शंकर जयपुरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को शाम हुई प्रबन्ध कार्यकारिणी की बैठक में पाँच लाख रु की सहायता राशि प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इसी प्रकार राम कृष्ण सेवा संस्थान के चेयरमेन ओ पी बागला की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी लगभग इतनी ही राशि की सहायता देने का निर्णय हुआ और प्रारम्भिक सहायता के रूप में निगम बोध घाट संचालन समिति के प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता को एक चेक भी प्रदान किया गया।

सुमन कुमार गुप्ता ने दोनों संस्थाओं का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण इन संस्थाओं द्वारा दिए गए वाहनों के ख़राब होने सहित कार्यालय और शमशान गृह के अन्य स्थानों पर भारी नुक़सान हुआ है और बाढ़ का पानी भरे रहने के कारण लगातार पाँच दिनों तक कोई दाह संस्कार भी नही हो सका।