Rajasthan’s New CM : राजस्थान में अगला CM अभी तय नहीं, पायलट भी फाइनल नहीं!

पायलट के अलावा दो नाम और भी हैं इस दौड़ में शामिल

956

Rajasthan’s New CM : राजस्थान में अगला CM अभी तय नहीं, पायलट भी फाइनल नहीं!

Jaipur : AICC अध्यक्ष पद के चुनाव के अलावा यह भी चर्चा में है कि अशोक गहलोत के बाद राजस्थान का अगला CM कौन होगा! इस मुद्दे पर कांग्रेस में जोर-शोर से चल रही लॉबिंग के बीच पार्टी के शीर्ष नेताओं ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को जयपुर में ही रहने और अंतिम निर्णय होने तक विधायकों से मिलने को कहा है। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद शुक्रवार को जयपुर के लिए उड़ान भरी और फैसले का इंतजार कर रहे हैं। आज राजस्थान विधायक दल की बैठक में यह फैसला होने की संभावना है। अजय माकन की मौजूदगी में अगले CM का नाम तय होगा!
तय है कि यदि अशोक गहलोत अगर कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं, तो उन्हें राजस्थान के CM का पद छोड़ना होगा। उनके बाद राज्य की कमान कौन संभालेगा, इसका फैसला गहलोत ने आलाकमान पर छोड़ दिया है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अशोक गहलोत पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और फिर चुनाव लड़ेंगे या AICC अध्यक्ष बनने के बाद इस्तीफा देंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट CM पद के प्रबल दावेदार हैं। जबकि, सीपी जोशी और बीडी कल्ला के नामों की चर्चा भी तेज है। गहलोत चाहते हैं कि उनके गुट का सीनियर नेता राजस्थान का मुख्यमंत्री बने। अशोक गहलोत ने CM पद के लिए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम आगे रखा है। सचिन पायलट के बाद सीपी जोशी राजस्थान CM पद के तौर पर प्रबल दावेदार माने जा रहे है। इसकी बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि वो राजस्थान कांग्रेस के उन सीनियर नेताओं में शामिल है, जिन्हें CM बनाए जाने के बाद पार्टी में कोई बड़ा विवाद खड़ा नहीं होगा।
CM का पद छोड़ने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि आज तक जो भी कांग्रेस अध्यक्ष बना वह व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं रहा। अगर मुझे मौका मिला तो मैं कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में ही काम करूंगा। राजस्थान में CM पद खाली होने पर अगले चेहरे के सवाल पर गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी अगली प्रक्रिया के बारे में फैसला करेंगी। उन्होंने कहा, सोनिया गांधी और प्रभारी महासचिव अजय माकन मिलकर फैसला करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को शिरडी के साईं बाबा मंदिर में माथा टेकने के बाद जयपुर लौटकर नामांकन की तैयारियां शुरू करेंगे।