Rajeev Kumar Appointed DGP: 89 बैच के IPS राजीव कुमार बने वेस्ट बंगाल के नए DGP
कोलकाता:कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार अब वेस्ट बंगाल के नए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) होंगे।
बता दे की राजीव कुमार वही अफसर हैं जब 2019 में ममता बनर्जी 2 दिन के धरने पर बैठी थी तब शारदा चिटफंड मामला जांच के लिए की इन्हें ही सौंपा गया था। इस दौरान ममता बनर्जी ने ही सीबीआई जांच में उनकी भूमिका का विरोध किया था।
राजीव कुमार के बारे में बता दें कि वह आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग पास आउट है। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होकर वे 2009 में पश्चिम बंगाल एसटीएफ के प्रमुख भी रहे हैं।
वे कोलकाता के पुलिस आयुक्त, संयुक्त आयुक्त और DG CID के रूप में भी काम कर चुके हैं।
राजीव कुमार का नाता हमेशा विवादों और प्रशंसा से भरा हुआ है। वह पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के भी पसंदीदा अधिकारी रह चुके हैं।