

राजेश व्यास अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत नगर अध्यक्ष नियुक्त, ग्राहकों के हितों के लिए कार्य करने वाले युवाओं से जुड़ने का किया आह्वान!
Ratlam : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के शहर अध्यक्ष पद पर राजेश व्यास (पूड़ी वाले बासाब) को नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष व्यास ने युवाओं से संगठन से जुड़ कर ग्राहकों के हित में कार्य करने का आह्वान किया है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला प्रचार प्रमुख नीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अलंकार वशिष्ठ ने मालवा प्रान्त के सह सचिव अनुराग लोखंडे की अनुशंसा पर पर राजेश व्यास की नियुक्ति की है। प्रान्त सह-सचिव लोखंडे ने बताया कि युवा व्यावसायी व्यास ऊर्जावान होकर ग्राहकों की सेवा के लिए लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। व्यास द्वारा शीघ्र ही नई नगर कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा की जाएगी। नव नियुक्ति नगर अध्यक्ष व्यास ने ग्राहक पंचायत के माध्यम से ग्राहकों के हितों के संरक्षण के लिए कार्य करने के इच्छुक युवाओं से संगठन से जुड़ने का आह्वान किया है।
बता दें कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत 1974 से ग्राहकों के हितों की रक्षा, उनके द्वारा चुकाए गए मूल्य के अनुरूप उन्हें गुणवत्ता व मात्रा अनुसार वस्तु और सेवा मिले, इसके लिए कार्यरत है। स्थानीय स्तर पर भी ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहकों से मिलने वाली शिकायतों के समुचित समाधान का प्रयास किया जाता है। प्रान्त सह सचिव लोखंडे के अनुसार यदि किसी ग्राहक को ऐसा लगता है कि उसे उसके द्वारा चुकाए गए मूल्य के अनुरूप वस्तु या सेवा नहीं मिली है तो वह रतलाम जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मार्गदर्शन केंद्र ‘दत्तकृपा’ (एचडीएफसी बैंक के पीछे) टीआईटी रोड पर अपनी बात रख सकता है।