

Rajkumar Rao Said : इंदौर वालों के पास हर समस्या का कोई नुस्खा जरूर, मुझ पर महाकाल की कृपा!
Indore : आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के प्रमोशन के सिलसिले में कलाकार राजकुमार राव और वामिका गब्बी शनिवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने फिल्म शूटिंग से जुड़े अनुभव साझा किए। राजकुमार राव ने कहा कि उनका मध्य प्रदेश से गहरा नाता है। वे कई फिल्मों की शूटिंग मध्य प्रदेश में कर चुके हैं। यह फिल्म फैमिली एंटरटेनमेंट है, जिसे हर एज ग्रुप के लोग देख सकते हैं। मुझ पर बाबा महाकाल की कृपा है, मैं उज्जैन में उनका आशीर्वाद लेने जाता हूं।
राव ने बताया कि फिल्म में दूल्हे की जिंदगी में शादी की तारीख कभी आ ही नहीं पाती। यह एक नया और अनोखा कॉन्सेप्ट है। जिसे पहली बार हिंदी सिनेमा में बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म हंसी और हैरानी दोनों से भरपूर अनुभव देगी फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
पाकिस्तानी एक्टर्स और फिल्मों पर बैन लगाने के मामले में राजकुमार ने कहा कि हमारे लिए देश सबसे पहले है। जो फैसला देश हित में होगा हम उसके साथ है। राजकुमार राव ने कहा कि ‘भूल चूक माफ’ एक अनोखी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। निर्देशन करण शर्मा और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। कहानी एक दिलचस्प टाइम लूप पर आधारित है। राजकुमार राव और वामिका 56 दुकान भी पहुंचे और कुछ डिश का स्वाद लिया।
राजकुमार राव ने इंदौर और मध्य प्रदेश के साथ अपने रिश्ते पर कहा कि भारत की असली कहानियां आज भी कस्बों और गांवों में बसती है। ‘भूल चूक माफ’ भी ऐसी ही एक कहानी है जो दर्शकों को अपनापन महसूस कराएगी। मध्य प्रदेश और खासकर इंदौर से मेरा एक खास रिश्ता है। हमने ‘स्त्री’ जैसी फिल्म की शूटिंग यहीं की थी और यहां के लोग मुझे बेहद पसंद है।
नई फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई, लेकिन इसकी कहानी पूरे देश से जुड़ती है। पहली बार हिंदी सिनेमा में टाइम लूप का कॉन्सेप्ट आ रहा है, और मुझे भरोसा है कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। इंदौर वालों के पास हर समस्या का कोई न कोई नुस्खा जरूर होता है। हो सकता है इस टाइम लूप का भी कोई नुस्खा यहीं से मिल जाए।
मेरी पहली कॉमेडी फिल्म
वामिका गब्बी ने कहा थ्रिलर और ड्रामा के बाद यह मेरी पहली कॉमेडी फिल्म है। शुरुआत में थोड़ी नर्वस थी लेकिन शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया। हमने इस फिल्म में दिल से मेहनत की है, और इसकी कहानी बेहद खूबसूरत और दिल को छूने वाली है। इस तरह की कहानियों को पर्दे पर लाना किसी भी कलाकार के लिए खास अनुभव होता है। राजकुमार राव के साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा।