राजनाथ सिंह के सुरक्षाकर्मी के बेटे की मुंबई में हत्या: सीधे सीएम फडणवीस से की बात

41

राजनाथ सिंह के सुरक्षाकर्मी के बेटे की मुंबई में हत्या: सीधे सीएम फडणवीस से की बात

Mumbai: मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन एक बार फिर खून से लाल हो गई। चर्चगेट से बोरिवली जा रही स्लो लोकल में शुरू हुआ मामूली विवाद मलाड रेलवे स्टेशन पर खौफनाक हत्या में बदल गया। एनएम कॉलेज के 32 वर्षीय लेक्चरर आलोक कुमार सिंह की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात ने न सिर्फ मुंबई लोकल की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए, बल्कि इसलिए भी मामला बेहद संवेदनशील हो गया क्योंकि मृतक के पिता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा टीम में तैनात हैं।

चर्चगेट-बोरिवली लोकल में शुरू हुई कहासुनी

पुलिस के मुताबिक, आलोक कुमार सिंह शनिवार शाम करीब 5.30 बजे चर्चगेट से बोरिवली जाने वाली स्लो लोकल के जनरल डिब्बे में सफर कर रहे थे। ट्रेन के मलाड स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले गेट के पास खड़े होने और उतरने को लेकर उनकी सहयात्री ओमकार एकनाथ शिंदे से कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आलोक ने महिलाओं से धक्का-मुक्की न करने की बात कही थी, जिस पर विवाद और बढ़ गया।

● प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चाकू से जानलेवा हमला

लोकल जैसे ही शाम करीब 5.40 बजे मलाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रुकी, आलोक नीचे उतरे, लेकिन आरोपी गुस्से में उनका पीछा करता हुआ प्लेटफॉर्म तक आ गया। चंद सेकंड में ही आरोपी ने अपने पास छिपाकर रखी धातु पकड़ने वाली चिमटी और धारदार हथियार से आलोक के पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमला इतना अचानक था कि प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई।

अस्पताल में मौत, पत्नी के जन्मदिन पर टूटा दुखों का पहाड़

खून से लथपथ आलोक को उनके साथ मौजूद सहकर्मी और जीआरपी जवान तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह त्रासदी इसलिए और भी दर्दनाक हो गई क्योंकि उसी दिन आलोक की पत्नी का जन्मदिन था। रात को परिवार के साथ बाहर डिनर की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही घर में मातम पसर गया।

NM कॉलेज में गणित के लेक्चरर थे आलोक सिंह

आलोक कुमार सिंह विलेपार्ले स्थित प्रतिष्ठित नरसी मोनजी कॉलेज में गणित के लेक्चरर थे। छात्रों के बीच उनकी अच्छी छवि थी और वह मलाड इलाके में परिवार के साथ रहते थे। उनके पिता अनिल कुमार सिंह दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा इकाई में तैनात हैं और घटना के समय ड्यूटी पर थे।

राजनाथ सिंह ने सीएम फडणवीस से की सीधी बात

बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही अनिल कुमार सिंह रविवार सुबह मुंबई पहुंचे। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वयं उन्हें फोन कर शोक व्यक्त किया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सीधे बात कर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, तकनीक से ट्रैक किया गया

मामले की गंभीरता को देखते हुए बोरीवली जीआरपी ने पांच विशेष टीमें गठित कीं। करीब 200 सीसीटीवी कैमरों और रेलवे के फेशियल रिकग्निशन सिस्टम की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई। रविवार सुबह करीब 7.40 बजे पुलिस ने आरोपी ओमकार एकनाथ शिंदे को मालाड और कुरार इलाके के आसपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ग्रांट रोड क्षेत्र में नकली आभूषणों की पॉलिश का काम करता है।

● यात्री सुरक्षा पर फिर खड़े हुए गंभीर सवाल

दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर हुई इस हत्या ने मुंबई लोकल ट्रेनों और स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रोजाना लाखों यात्रियों की आवाजाही के बीच मामूली विवाद का इस तरह जानलेवा रूप लेना सिस्टम की बड़ी चूक की ओर इशारा करता है।