Rajpur-Badwani News: दो मंजिला कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग

928

*बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट*

बड़वानी: जिले के राजपुर में न्यू कपड़ा मार्केट स्थित रंगीला कपड़ा दुकान में आज सुबह सवेरे अचानक आग लग गई। आज इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते दो मंजिला पूरी इमारत को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

राजपुर नगर पंचायत के अग्निशामक और स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान आग भयावह रूप देखते हुए जिले के अन्य स्थानों बड़वानी, पलसूद और अंजड़ से भी अग्निशामक बुलाए गए।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग बुझाने और दुकान के सामान को बचाने के भरसक प्रयास करें। गनीमत यह रही कि आज आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंच पाई।

राजपुर एसडीएम के अनुसार फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल आग के चलते नुकसान का अनुमान भी नही लग पाया है।

https://youtu.be/WXxHJx5ox_Qhttps://youtu.be/TKJA2tX9I5ohttps://youtu.be/UJPAf3lbToM