राजपूत समाज रविवार को मनाएगा श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव, समाजजनों ने किया शुक्रवार को प्रतिमा का पंचामृत से दुग्धाभिषेक! 

9 जुन को श्री महाराणा प्रताप के 484वें जन्मोत्सव पर राजमहल परिसर से निकलेगी शोर्य यात्रा!  श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति एवं समस्त राजपुताना संगठन का सामूहिक आयोजन!

1509

राजपूत समाज रविवार को मनाएगा श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव, समाजजनों ने किया शुक्रवार को प्रतिमा का पंचामृत से दुग्धाभिषेक! 

Ratlam : राजपूत समाज के आराध्य देव महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समाजजन 9 जून को होने वाले इस विशाल कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। शनिवार को शहर के सैलाना बस स्टैंड स्थित प्रताप चौक पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर

पंडित आचार्य गोपाल सावरा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से दुग्धाभिषेक करते हुए पुजा अर्चना की गई।

 

इस अवसर पर समाज के राजेन्द्र सिंह गोयल, विजय सिंह हरोड, विजय सिंह चौहान, अजीत सिंह सांखला, महेंद्र सिंह राठौर, किशोर सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह देवड़ा, वीरेन्द्र सिंह राठौर, प्रवीण सिंह हरोड, भारत सिंह सिसोदिया, सत्यनारायण सिंह सोलंकी, अजय सिंह चंद्रावत, जितेंद्र सिंह सोलंकी, निखिलेश सिंह पंवार, कमलेश सिंह भाटी, वीरेन्द्र सिंह डोडिया, मयंक सिंह राठौर, जीतसिंह जादौन, अमन सिंह चंद्रावत, हर्ष सिंह पंवार, जया गोयल, किरण तंवर, अनिता सोलंकी, कृतिका सिसोदिया, पूर्णिमा पडियार, श्वेता हाड़ा, सोनू सोलंकी, जस कुंवर पंवार सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहें।

 

तैयारियों की जानकारी देते हुए समाज के नरेन्द्र सिंह चौहान ने देते बताया की श्री महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति एवं समस्त राजपुताना संगठन द्वारा 9 जुन को श्री हिंदू वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी के 484वें जन्मोत्सव पर शहर के महलवाड़ा स्थित राजमहल परिसर से प्रातः 8 बजे भव्य शोर्य यात्रा निकलेगी तथा राजमहल परिसर में राजराजेश्वरी पद्मावती माता मंदिर, जागनाथ महादेव मंदिर एवं श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर प्रातः 7 बजे पूजा अर्चना कर माता को चुनरी अर्पण महाआरती कर रतलाम के संस्थापक महाराजा रतनसिंह राठौर, सज्जन सिंह राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राजमहल (महलवाड़ा) परिसर से जय महाराणा जय भवानी, जय शिवाजी के उद्घोष के साथ शौर्य यात्रा प्रारंभ होगी।

 

*शहर के इन मार्गो से निकलेगी शौर्ययात्रा!*

शौर्ययात्रा शहर के महलवाड़ा से प्रारंभ होकर डालुमोदी बाजार, माणकचौक, घास बाजार, चौमूखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, गणेश देवरी, रानी जी का मंदिर, शहिद चौक होते हुए श्री महाराणा प्रताप चौक पर यात्रा समापन होंगी। इसमें समाज के वरिष्ठ अतिथियों द्वारा श्री महाराणा प्रताप प्रतिमा का माल्यार्पण एवं सायं 7.30 बजे आतिशबाजी की जाएगी।

 

*शौर्य यात्रा में आकर्षण का केंद्र!*

शौर्य यात्रा में सर्वप्रथम प्रचार रथ रहेगा तथा बुलेट मोटरसाइकिल पर राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज, भगवा ध्वज लेकर युवा चलेंगे, इनके पीछे घुड़ सवार, बैंड, क्षत्रिय सरदार, ढोल-नगाड़े, दुर्गा वाहिनी, समाज की क्षत्राणियां एवं 4 रथ रहेंगे!

IMG 20240608 WA0055

वहीं 250 से अधिक समिति सदस्यों की टीम शौर्ययात्रा का मोर्चा संभालेगी जिसमें पार्किंग से लेकर यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी भी रहेगी, शौर्य यात्रा में 300 से अधिक बालिका केसरिया साफा पहनकर सम्मिलित होगी तथा बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा जय भवानी, जय शिवाजी, जय महाराणा, जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, के उद्घोष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

 

शौर्य यात्रा में महाराजा रतन सिंह जी का चित्र, छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र, महाराणा प्रताप का चित्र रहेगा। क्षत्रिय सरदार एवं क्षत्राणियां अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शोर्य यात्रा में रहेंगे महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति एवं श्री चारभूजा नाथ राजपूत समाज ट्रस्ट एवं नवयुवक मंडल, श्री राजपुत नवयुवक मंडल न्यास एवं समस्त राजपूताना संगठन द्वारा समाज बंधुओं से सामाजिक संगठनों ने शहर की जनता से विनती हैं कि भव्य शौर्य यात्रा में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर शौर्ययात्रा को सफल बनाए।