Raju Health Update : राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर, ब्रेन डेड जैसे हालात नहीं! 

शेखर सुमन ने बताया 'राजू के परिवार के अनुसार, अंग सामान्य रूप से काम कर रहे!' 

939
Raju Srivastava Condition : स्थिति में लगातार सुधार के आसार, BP कंट्रोल में

Raju Health Update : राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर, ब्रेन डेड जैसे हालात नहीं! 

 

New Delhi : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पिछले दो सप्ताह से भर्ती मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अब सुधरने लगी है।राजू श्रीवास्तव के दोस्त शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। शेखर सुमन ने ट्वीट करके लिखा ‘राजू के परिवार के सदस्यों के अनुसार आज का अपडेट … उसके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि, वे अभी भी बेहोश हैं। डॉक्टर कह रहे हैं उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। महादेव की कृपा. हर हर महादेव!’

राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने भी बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि वे ब्रेन डेड नहीं हैं, कोमा या सेमी कोमा की स्थिति है। शेखर सुमन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के करीबी रहे हैं। जब से राजू की तबियत बिगड़ी, वे लगातार उनकी सेहत को लेकर लोगों को अपडेट दे रहे और उनके लिए दुआएं मांगने को कह रहे हैं। इस बीच उन्होंने ऐसा अपडेट दिया, जिसे सुन लोग थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं।

AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कॉमेडियन की हालत अभी भी नाजुक बनी है। फिलहाल, उन्हें ICU में न्यूरो कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में वेंटिलेटर रखा गया है। कॉमेडियन सुनील पाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘जो आदमी पूरी दुनिया को हंसाता है, वो इतना सीरियस नहीं रह सकता। वो लड़ने वाले आदमी हैं, वो फाइटर हैं और वह जरूर वापस लौटेंगे!’

कई समय से अपनी तबीयत को लेकर राजू सुर्खियों में हैं। दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही वे दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं। राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर देशभर के तमाम लोग और सेलेब्स चिंता में हैं। हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहा है। उनके करीबी दोस्त और उनके परिवार वाले लगातार उनके हेल्थ की अपडेट लोगों के साथ साझा कर रहे हैं।