Raju Shrivastava Expire : 42 दिन बाद AIIMS में राजू श्रीवास्तव का निधन!

बीच में उनकी बेसुधी टूटी, लेकिन वे पूरी तरह होश में नहीं आए

652

Raju Shrivastava Expire : 42 दिन बाद AIIMS में राजू श्रीवास्तव का निधन!

New Delhi : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 42 दिन भर्ती रहने के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 41 दिन से अस्पताल में भर्ती थे। इतने दिन बाद भी उन्हें ठीक से होश नहीं आया था।

बीच में कुछ बार उनकी बेसुधी टूटी, लेकिन वे सुध में नहीं थे। 10 अगस्त को उन्हें जिम में वर्क आउट करते समय स्ट्रोक आया था। उन्हें दिल्ली के AIIMS में दाखिल कराया गया, लेकिन 42वें दिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहें थे। कॉमेडी की वजह से एक बार राजू श्रीवास्तव को अंडरवर्ल्ड से धमकी भी मिल चुकी थी। साल 2010 में जब राजू श्रीवास्तव ने दाऊद इब्राहिम को लेकर जोक सुनाया था, तब पाकिस्तान से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

राजू श्रीवास्तव 1980 से काम कर रहे थे, हालांकि उन्हें पहचान 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद मिली। उन्होंने मैंने प्यार किया, आमदानी अठन्नी खर्चा रुपया और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ आदि जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।