Rajurkar Raj Is No More: वरिष्ठ उदघोषक और पत्रकार राजुरकर राज का निधन

1022

Rajurkar Raj Is No More: वरिष्ठ उदघोषक और पत्रकार राजुरकर राज का निधन

भोपाल: आकाशवाणी के वरिष्ठ उदघोषक और दुष्यंत कुमार् संग्रहालय के संस्थापक राजुरकर राज अब नहीं रहे। ज़िंदगी की लम्बी जद्दोजहद के बाद वह ये  दुनिया को छोड़ सदा के लिए हम सब से दूर हो गए।

एक अभिनव सोच के साथ, अत्यंत सीमित साधनों से “दुष्यंतकुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय” की स्थापना कर अनेक विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए राजुरकर राज ने उसे रजत जयंती वर्ष तक पहुँचाया।
दुष्यंत संग्रहालय को भोपाल की साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनाने का श्रेय राजुरकर की कर्मठता को ही जाता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने
राजुरकर राज के निधन का पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्निग्धयुक्त मुस्कुराहट लिए वह जीवन भर साहित्य के संवर्द्धन,संरक्षण व सम्प्रेषण के लिए समर्पित रहे।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।