राजुरकर राज सम्मान वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर को

187

राजुरकर राज सम्मान वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर को

भोपाल | राजुरकर राज प्रसंग के अंर्तगत आगामी 27 सितंबर ,शुक्रवार को दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि के राज सभागार में दोपहर 3 बजे से ‘राजुरकर प्रसंग ‘ आयोजित किया जा रहा है,जिसमें पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर वरिष्ठ पत्रकार और संस्थापक निदेशक सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय को ‘राजुरकर राज सम्मान -2024 ‘से विभूषित किया जाएगा | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष चौबे ,वरिष्ठ कवि कथाकार कुलाधिपति रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर एस. के.जैन ,कुलपति बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल। सारस्वत अतिथि प्रोफेसर अमिताभ पांडे निदेशक इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय भोपाल होंगे |
इस अवसर पर विक्रम सिंह झिंझोरिया कबीर भजनों की प्रस्तुति देंगे |