Rajwada-2-Residency: मध्यप्रदेश में शिवराज को डिगाना आसान नहीं!

1823
Rajwada-2-Residency: मध्यप्रदेश में शिवराज को डिगाना आसान नहीं!

मध्यप्रदेश में शिवराज को डिगाना आसान नहीं!

भाजपा के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की रवानगी से मध्यप्रदेश की भाजपा राजनीति के समीकरण भी गड़बड़ाते नजर आ रहे हैं। आने वाले दो महीने मध्यप्रदेश की भाजपा राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे और इस दरमियान कुछ बड़े फैसले भी हो सकते हैं।

मध्यप्रदेश में शिवराज को डिगाना आसान नहीं!

हालांकि पिछले 17 साल में कई बनते बिगड़ते समीकरणों को साध चुके शिवराज अभी भी आश्वस्त हैं। यह माना जा रहा है कि दिल्ली के नंबर वन और टू राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के माध्यम से भले ही केंद्रीय राजनीति को लेकर कुछ भी निर्णय ले लें, लेकिन मध्यप्रदेश में शिवराज को डिगाना इतना आसान नहीं है।

ये भाजपा और सिंधिया की भाजपा

 मध्यप्रदेश की भाजपा इन दिनों साफ तौर पर दो खेमों में बंटी नजर आ रही है। एक भाजपा और दूसरी सिंधिया की भाजपा। ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से जो विधायक मंत्री बने हैं और विधायक नहीं बनने के कारण जिन्हें निगम मंडल का अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनाया गया है, पर इन दिनों भाजपा की निगाहें हैं।

मध्यप्रदेश में शिवराज को डिगाना आसान नहीं!

इस खेमे के मंत्रियों से जुड़े मामलों को सुनियोजित तरीके से संघ और दिल्ली दरबार तक पहुंचाया जा रहा है। कुछ मंत्रियों का काम उनके विभाग में ऐसे अफसर तैनात कर टेढ़ा कर दिया गया है, जो मंत्रियों की सुनते ही नहीं। दिक्कत यह भी है कि विभागीय कामकाज के मामले में साफ-सुथरे रहने वाले सिंधिया के मंत्री प्रदेश में इससे ठीक उलट काम कर रहे हैं। इसको लेकर जितना कहा जाए कम है।

ऐसा मध्यप्रदेश में ही संभव है

ऐसा मध्यप्रदेश में ही संभव है । हजारों लोगों की जिंदगी के लिए खतरा बने कारम डेम के घटिया निर्माण के दोषियों को सरकार अभी तक चिन्हित नहीं कर पाई है। सब कुछ रिकार्ड पर है, लेकिन जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय सरकार ने पहला काम उन लोगों को सम्मानित करने का किया, जिन्होंने बांध के एक बड़े हिस्से को काटकर पानी बहाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस कदम से डेम के आसपास की हजारों एकड़ जमीन में अब सिर्फ पत्थर ही बचे हैं। यह डेम अब साल-दो-साल तो किसी काम का नहीं रहेगा। बस इंतजार इस बात का है कि हजारों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कब सरकार का शिकंजा कसता है।


Read More… Vallabh Bhawan Corridors to Central Vista : कहीं सरकार की नब्ज टटोलने तो नहीं आए अमित शाह! 


अब संगठन के निशाने पर हैं कई मंत्री, सांसद और विधायक

नगर निगम और जिला पंचायत के नतीजों के बाद कई मंत्री, सांसद, विधायक, निगम-मंडलों के पदाधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निशाने पर आ गए हैं। इनमें से ज्यादातर वे हैं जो अपने आपको बहुत तीसमारखां समझते हैं और संगठन से कोई लेना-देना नहीं रखते।

मध्यप्रदेश में शिवराज को डिगाना आसान नहीं!

अब जबकि इनकी चाबी संगठन के हाथ में आ गई है, ये शर्माद्वय के दरबार में लगातार दस्तक देने लगे हैं और यह बताने में लगे हैं कि उनके प्रभार के क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवार को जिताने में उन्होंने तो पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन स्थानीय लोगों की नाराजगी भारी पड़ गई।

नए मुख्य सचिव, दो दावदारो के बीच तीसरा नाम भी

जैसे-जैसे मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की सेवानिवृत्ति का समय नजदीक आता जा रहा है, नए मुख्य सचिव को लेकर अटकलों का दौर भी तेज हो गया है। अभी तक तो घूम-फिरकर दो ही नाम सामने आ रहे थे, एक, पिछले 25 साल में बेहद ताकतवर नौकरशाह की पहचान बनाने वाले मोहम्मद सुलेमान और दूसरे बेहद लो-प्रोफाइल रहकर दिल्ली और भोपाल के प्रियपात्र बने अनुराग जैन।

नए मुख्य सचिव को लेकर अटकलों का दौर तेज

नेटवर्क सुलेमान का बहुत मजबूत है, तो जैन के प्रति साफ्ट कॉर्नर रखने वाले लोगों की भी लम्बी लिस्ट है। संघ के रवैये पर सबकी निगाहें हैं, क्योंकि यहां से भले ही जैन की मदद न हो, लेकिन सुलेमान का रास्ता तो कठिन हो ही सकता है। वैसे एक तीसरा नाम भी चर्चा में आ गया है, इसका खुलासा बाद में करेंगे।


Read More… Kissa-A-IAS:टीना डाबी के बाद एक और खूबसूरत IAS की दूसरी शादी चर्चा में 


इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दो नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई

इंदौर के एक विधानसभा क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सत्यनारायण पटेल और सोनिया गांधी और कमलनाथ के खासमखास माने जाने वाले स्वप्निल कोठारी के बीच बर्चस्व की जो लड़ाई चल रही है, वह आने वाले समय यानि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकती है। नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद स्वप्निल एक अलग अंदाज में हैं और पार्टी नेतृत्व तक यह बात पहुंचाने में सफल हुए हैं कि जिनको पटेल साहब ने टिकट दिलवाया वे निपट गए और जिनके नाम मैंने आगे बढ़ाए वे जीतकर पार्षद बन गए। शह और मात के इस खेल में फिलहाल तो कोठारी पटेल पर भारी पड़ रहे हैं।

इंदौर में भाजपा की तिकड़ी चर्चा में

इंदौर की भाजपा राजनीति में इन दिनों गौरव रणदिवे, सावन सोनकर और जयपाल सिंह चावड़ा की तिकड़ी चर्चा में है। तीनों का तालमेल गजब का है। तीनों एक-दूसरे की मददगार का भूमिका में हैं और विरोधियों को भी निपटाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। तीनों की निगाहें तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों पर है, इनमें से दो शहरी और एक ग्रामीण क्षेत्र में है। भोपाल के जो नेता इन तीनों पर भरोसा कर रहे हैं, वे कई मामलों में निर्णायक भूमिका अदा करते हैं और इसका फायदा भी इन्हें मिलेगा। वैसे इस तिकड़ी के इर्द-गिर्द रहने वालों की संख्या न पहले कम थी, न अभी। यह भी एक राज है।

चलते-चलते
जो पंडोखर सरकार कुछ दिन पहले तक बागेश्वर महाराज को पानी पी-पीकर कोस रहे थे, वे आखिर उनके प्रशंसक कैसे बन गए। यह जानना जरूरी हो गया है। कुछ तो कारण रहा होगा कि आखिर पंडोखर सरकार को ऐसा क्यों करना पड़ा। श्रेय भले ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को जा रहा हो, लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी तो कुछ और है।

पुछल्ला
पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के काम करने के अंदाज ने पुलिस मुख्यालय में कई अफसरों की शैली बदलवा दी है। अभी तक खुद को लूप लाइन में मान रहे कई अफसर अब एक अलग जोश के साथ काम कर रहे हैं। पीएचक्यू का यह बदलाव वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

अब बात मीडिया की
– दैनिक भास्कर का एक बड़ा आयोजन 4 सितंबर को इंदौर में गुलजार साहब की मौजूदगी में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में गुलजार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जिंदगी पर एक म्यूजिकल ड्रामा प्रस्तुत करेंगे।
– देवास में पत्रिका और नईदुनिया में ब्यूरोचीफ की भूमिका निभाने के बाद अमर उजाला डिजिटल में इंदौर-उज्जैन संभाग का काम देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रकाश शर्मा अब डीबी स्टार में सेवाएं दे रहे हैं।
– दैनिक स्वदेश ने अपना सालाना आयोजन मंथन जिस अंदाज में किया उसकी मीडिया जगत में बड़ी चर्चा है। इस कार्यक्रम में मौजूद श्रोता शहर में स्वदेश प्रबंधन और टीम स्वदेश की पकड़ का अहसास करवा रहे थे।
– वरिष्ठ पत्रकार कमलेश गुरु अब गुड इवनिंग अखबार के संपादक हो गए हैं। पहले यह भूमिका हेमन्त शर्मा निभा रहे थे, जो अब एसीएन भारत में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में आ गए हैं।
– प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बराबर की दखल रखने वाले वरिष्ठ साथी अनिल शुक्ला अब टीम हिंदुस्तान मेल का हिस्सा हो गए हैं। इसी टीम में विनोद शर्मा ने भी आमद दे दी है। वे लंबे समय तक दैनिक दोपहर में रहे हैं।