
राजवाड़ा में गूंजा ‘भारत माता की जय’, महिला विश्व कप जीत पर इंदौर में दीवाली जैसा जश्न
इंदौर। टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम द्वारा दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप फाइनल में हराकर इतिहास रचने के बाद पूरा इंदौर खुशी से झूम उठा। जैसे ही भारत ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की, शहर का उत्साह आसमान छू गया। रातभर सड़कों पर आतिशबाज़ी, तिरंगे लहराते लोग और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति में रंग गया।
शहर के हर कोने से लोग सड़कों पर उतर आए और जश्न में शामिल हुए। राजवाड़ा क्षेत्र में तो मानो दीवाली का नज़ारा था — आसमान पटाखों की रौशनी से जगमगा उठा और हजारों लोग तिरंगा लहराते हुए महिला खिलाड़ियों के सम्मान में जयघोष करने लगे।
फाइनल ओवर से पहले ही राजवाड़ा पर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जुटने लगी थी। जैसे ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की, “इंडिया-इंडिया” के नारों से गलियां गूंज उठीं। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी, डांस किया और भारत की इस ऐतिहासिक जीत का उत्सव मनाया।

भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था की। कई जगह बैरिकेड्स लगाए गए ताकि जश्न के बीच कोई अप्रिय घटना न हो।
⸻
सुनने और बोलने में अक्षम बालिकाओं ने भी मनाया जश्न, लिया संकल्प—‘एक दिन हम भी खेलेंगे भारत के लिए’
भारत की इस जीत पर आनंद सेवा सोसायटी, इंदौर की श्रवण और वाक् दिव्यांग बालिकाओं ने भी पूरे जोश के साथ जश्न मनाया। उन्होंने टीवी स्क्रीन पर महिला खिलाड़ियों की जीत देख तालियों और इशारों से खुशी जताई।
सोसायटी के संस्थापक ज्ञानेंद्र पुरोहित ने बताया कि सभी बच्चियों ने संकल्प लिया कि एक दिन वे भी भारत की deaf & mute क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगी। इन बच्चियों का उत्साह और संकल्प इस जीत की रात को और भी भावनात्मक बना गया।
महिला खिलाड़ियों की सफलता ने समाज के हर वर्ग की लड़कियों को यह प्रेरणा दी है कि सपने चाहे जितने भी बड़े क्यों न हों, उन्हें पूरा किया जा सकता है।





