Rajya Sabha Elections : कांग्रेस में राज्यसभा के नामों को लेकर घमासान जारी

नगमा और मनीष तिवारी समेत कई नेता नाराज

1483

New Delhi : कांग्रेस की राजनीति में राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी ने पलीता लगा दिया। कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ से पार्टी ने जिन 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए, उस वजह से पूरी पार्टी में उबाल आ गया! पार्टी में उभरे असंतोष के बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि अब यह बुनियादी सवाल पूछने का समय आ गया है कि क्या देश को उच्च सदन की जरूरत है! कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने सवाल भी किया कि क्या अब राज्यसभा खत्म कर देनी चाहिए!

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि राज्यसभा जिस मकसद से बनी थी उसे पूरा करने में विफल रही है। उसका मकसद राज्यों के अधिकारोंi की पैरवी करना था। अब बुनियादी सवाल पूछने का समय आ गया है कि भारत को दूसरे संघीय सदन की जरूरत क्यों है? क्या भारत इसके बिना चल सकता है? क्या राज्यसभा खत्म कर देनी चाहिए?

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम और कुछ अन्य नेताओं ने भी राज्यसभा के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के चयन के संदर्भ में दबी जुबान में अपनी नाखुशी जाहिर की! कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर पिछले दिनों कई नेताओं ने असंतोष प्रकट किया।

उम्मीदवारों के चयन को लेकर सवाल खड़े करने में सबसे मुखर आवाज अभिनेत्री और महिला कांग्रेस की महासचिव नगमा मोरारजी की सामने आई है। नगमा ने मुख्य रूप से इमरान प्रतापगढ़ी की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि उनसे उच्च सदन में भेजे जाने का वादा 18 साल पहले किया गया था। लेकिन, यह आज तक पूरा नहीं हुआ।