Rajya Sabha Election: राज्यसभा में भी नहीं होगा BJP का कोई मुस्लिम चेहरा

तीनों मुस्लिम राज्यसभा सांसदों में से किसी को बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं बनाया

689

Rajya Sabha Election: राज्यसभा में भी नहीं होगा BJP का कोई मुस्लिम चेहरा

New Delhi : बीजेपी ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवार घोषित कर दिए। लेकिन, इनमें कोई मुस्लिम चेहरा नहीं है। पार्टी के तीनों मुस्लिम सांसदों मुख्तार अब्बास नकवी, सैयद जफर इस्लाम और एमजे अकबर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और किसी को भी बीजेपी ने फिर से उम्मीदवार नहीं बनाया। ऐसी स्थिति में अब बीजेपी का कोई मुस्लिम चेहरा अब राज्यसभा में दिखाई नहीं देगा।

लोकसभा में बीजेपी का कोई सांसद पहले से ही नहीं है।
मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है। यदि वे छह महीने में सांसद नहीं बने तो उनका मंत्री पद जाना तय है। लेकिन, चर्चा है कि उन्हें रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का उम्मीदवार बना सकती है। सैयद जफर इस्लाम का कार्यकाल भी 4 जुलाई और एमजे अकबर का 29 जून को समाप्त हो रहा है।

राष्ट्रपति की और से मनोनयन की श्रेणी में अभी सात जगह खाली हैं। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं बीजेपी किसी प्रबुद्ध मुस्लिम को मनोनयन के रास्ते तो राज्यसभा में ला सकती है।

लोकसभा में बीजेपी का पहले से ही कोई मुस्लिम सांसद नहीं है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 6 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, पर कोई जीत नहीं सका था। खगड़िया से महबूब अली कैसर ही लोजपा के टिकट पर जीत कर आए थे, वही NDA में केवल एक मुस्लिम सांसद है।

57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव

15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने जा रहा है. इन सभी सीटों के लिए सदस्यों के कार्यकाल जून से अगस्त के बीच समाप्त होने हैं. वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई यानी आज है. बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. वहीं इस बार कई दिग्गजों के पत्ते कट गए हैं.