Rajya Sabha Elections: मध्य प्रदेश से बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

जिन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया,ऐसे दो नेता बनाए गए राज्यसभा कैंडिडेट

1701
Countdown Begins
BJP Leaders not Happy

Rajya Sabha Elections: मध्य प्रदेश से बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

 

भोपाल: भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश राज्यसभा के लिए चारों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इनमें डॉक्टर एल मुरूगन फिर से राज्यसभा के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जबकि तीन नए नाम शामिल हुए हैं।

IMG 20240214 WA0025

यह हैं उमेश नाथ महाराज, श्रीमती माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर।

बता दे की बंशीलाल गुर्जर और माया नारोलिया दो ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने विधानसभा के लिए पुरजोर तरीके से टिकट की मांग की थी लेकिन उसे वक्त पार्टी ने उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया था और अब सीधे राज्यसभा भेज दिया है।